scriptCM Bhajan Lal Bhilwara Visit: सीएम भजनलाल आज आएंगे भीलवाड़ा, पर्यावरण मेले के समापन में लेंगे भाग | Bhajan Lal Bhilwara Visit: CM Bhajan Lal Sharma Will Come To Bhilwara Today, Will Participate In Environment Fair | Patrika News
भीलवाड़ा

CM Bhajan Lal Bhilwara Visit: सीएम भजनलाल आज आएंगे भीलवाड़ा, पर्यावरण मेले के समापन में लेंगे भाग

Rajasthan CM Bhajan Lal Bhilwara Visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को भीलवाड़ा आएंगे। वे शहर के चित्रकूट धाम में पर्यावरण मेले के समापन समारोह में शामिल होंगे।

भीलवाड़ाJan 14, 2024 / 10:02 am

Nupur Sharma

cm_bhajan_lal_sharma_bhilwara_visit.jpg

Rajasthan CM Bhajan Lal Bhilwara Visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को भीलवाड़ा आएंगे। वे शहर के चित्रकूट धाम में पर्यावरण मेले के समापन समारोह में शामिल होंगे। मेले के अवलोकन के बाद आसींद क्षेत्र के कालियास जाएंगे । वहां विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण करेंगे । सीएम के दौरे को देखते शनिवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे ।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि दोपहर बारह बजे सीएम शर्मा हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होंगे। एक बजे माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में बनाए अस्थायी हैलीपेड पर उतरेंगे। यहां से चित्रकूट धाम पहुंचेंगे। करीब पौने दो घंटे भीलवाड़ा में रूकने के बाद हेलीकॉप्टर से कालियास जाएंगे। अपराह्न तीन बजे पहुंचेंगे। वहां शिविर का निरीक्षण के बाद शाम चार बजे बांसवाड़ा रवाना होंगे।

Hindi News / Bhilwara / CM Bhajan Lal Bhilwara Visit: सीएम भजनलाल आज आएंगे भीलवाड़ा, पर्यावरण मेले के समापन में लेंगे भाग

ट्रेंडिंग वीडियो