scriptप्रशासन ने लिया आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था का जायजा | Administration took stock of Chaturmas system | Patrika News
भीलवाड़ा

प्रशासन ने लिया आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था का जायजा

जुलुस के मार्ग को लेकर दिए दिशा निर्देश

भीलवाड़ाJul 10, 2021 / 10:08 pm

Suresh Jain

प्रशासन ने लिया आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था का जायजा

प्रशासन ने लिया आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था का जायजा

भीलवाड़ा।
आचार्य महाश्रमण का 18 जुलाई को भीलवाड़ा में होने वाले मंगल प्रवेश व चातुर्मास स्थल तेरापंथ नगर का जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर एडीएम (शहर) वंदना खोरवाल, सीओ सिटी भंवर रणधीरसिंह, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, तहसीलदार भीलवाड़ा लालाराम यादव, शहर कोतवाल डीपी दाधीच, रेवेन्यू इंस्पेक्टर ललित लोढा ने तेरापंथ नगर व आदित्य विहार का जायजा लिया। टीम ने कोरोना गाइडलाइन व कानून व्यवस्था के अनुसार समुचित स्थल का निरीक्षण किया। चातुर्मास समिति को आवश्यक निर्देश दिए।
आचार्य महाश्रमण चातुर्मास समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया ने तेरापंथ नगर एवं आदित्य विहार में संपूर्ण चातुर्मासिक व्यवस्थाओं टू बीएचके,1बी एच के, डॉरमेट्री, सिंगल कुटीर, भोजनशाला, आवास कार्यालय, पार्किंग, पाण्डाल एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों को दी। इस अवसर पर चातुर्मास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरत्न मल झाबक, पंकज ओस्तवाल, आयोजन समिति संयोजक अनिल तलेसरा, संरक्षक लादूलाल हिरण, महामंत्री निर्मल गोखरू, आवास संयोजक अनिल चौरडिया, प्रशासनिक समिति संयोजक राजेंद्र भलावत, मीठालाल गन्ना, भगवती चपलोत, डीसी जैन, रोशन पितलिया, ज्ञानचंद कांठेड़, रजनीश नौलखा, रेखा हिरन उपस्थित थे। इस दौरान सभी समितियों के प्रभारियों के साथ एक बैठक भी हुई। इसमें प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। वही १७ जुलाई को आचार्य महाश्रमण के भीलवाड़ा आगमन तथा १८ जुलाई को आदित्य नगर में मंगल प्रवेश के मार्ग को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान समाज की ओर से की गई व्यवस्था व मार्ग में कुछ परिवर्तन करने के निर्देश प्रशासन ने दिए। वही जुलुस न निकालकर अलग-अलग स्थानों पर खड़े होकर आचार्य महाश्रमण का ससंघ अभिनन्दन व अगवानी करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Bhilwara / प्रशासन ने लिया आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था का जायजा

ट्रेंडिंग वीडियो