scriptसीईटी में 90 फीसदी उपिस्थति, बसों में भीड़ | भीलवा़ड़ा शहर के 31 परीक्षा केंद्रो पर शनिवार को दूसरे दिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा हुई। | Patrika News
भीलवाड़ा

सीईटी में 90 फीसदी उपिस्थति, बसों में भीड़

भीलवा़ड़ा शहर के 31 परीक्षा केंद्रो पर शनिवार को दूसरे दिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा हुई।

भीलवाड़ाSep 28, 2024 / 09:15 pm

Suresh Jain

3634 students did not appear for the exam in four shifts

3634 students did not appear for the exam in four shifts

भीलवा़ड़ा शहर के 31 परीक्षा केंद्रो पर शनिवार को दूसरे दिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 18, 838 में से 17,014 परीक्षार्थी हाजिर रहे। 1824 परीक्षार्थी अनुपिस्थत थे। यानी उपिस्थति 90.35 फीसदी रही। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर दिनभर यात्रियों का खासा दबाव रहा। रोडवेज के अधिकारी व कर्मचारी भी व्यवस्था में लगे रहे। इस दौरान की युवक बस में सवार होने के लिए खिडकियों से प्रवेश करते नजर आए।
परीक्षार्थियों का कहना था कि राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न अधिक पूछे गए थे। जिन्होंने नियमित तैयारी की उन्हें इसको हल करने में परेशानी नहीं हुई।

नहीं मिला प्रवेश तो फूटी रुलाई
कुछ परीक्षार्थी सेंटर पर देरी से पहुंचे। ऐसे में उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल सका। इससे परीक्षार्थियों की रुलाई फूट पड़ी। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष प्रवेश के लिए गुहार लगाई लेकिन प्रवेश नहीं मिल सका। एक युवती अजमेर से समान पात्रता परीक्षा देने के लिए भीलवाड़ा आई थी। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी से वह वंचित रह गई। युवती अतिरिक्त जिला कलक्टर से भी मिली। लेकिन नियमों के चलते उसे प्रवेश नहीं मिल सका।
समान पात्रता परीक्षा की स्थिति

दिनांक अभ्यर्थी उपस्थित अनुपस्थित प्रतिशत

  • 27 सितंबर 9419 8460 959 89.82
  • 27 सितंबर 9419 8568 851 90.97
  • 28 सितंबर 9419 8387 1032 89.04
  • 28 सितंबर 9419 8627 792 91.59
  • कुल अभ्यर्थी 37676 34042 3634 90.35

Hindi News / Bhilwara / सीईटी में 90 फीसदी उपिस्थति, बसों में भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो