script551वां प्रकाश पर्व घरों में ही मनाया | 551st light festival celebrated in homes in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

551वां प्रकाश पर्व घरों में ही मनाया

नहीं हुआ विशेष कीर्तन दीवान व लंगर अटूट

भीलवाड़ाNov 30, 2020 / 08:02 pm

Suresh Jain

551st light festival celebrated in homes in bhilwara

551st light festival celebrated in homes in bhilwara

भीलवाड़ा।
सिख पंथ के संस्थापक गुरुनानक देव का 551वां प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) जिले में हर्षोल्लास के साथ घरों में ही मनाया। गुरुद्वारा गुरु नानक सभा सिंधुनगर में गुरुपर्व पर अखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुई। सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष विशेष कीर्तन दीवान व लंगर अटूट होता है, जो इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना में सादगी से मनाया।
ज्ञानी हरमीत सिंह जी ने समूह संगत की तरफ से श्री गुरुग्रंथ साहिब के चरणों में ऐसी अरदास की गई कि कोरोना से सबको निजात मिले एवं संपूर्ण मानवता का कल्याण हो। संगत में पहले ही अपील की गई कि सभी श्रद्धालु घरों में रहकर ही गुरुबाणी के पाठ कर श्री गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व मनाएं।
अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह सोनी ने बताया कि कोविड 19 के कारण गुरुद्वारे में विशेष इंतजाम किए गए। मास्क व हाथ सैनिटाइज पर ही प्रवेश दिया गया। श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकासी द्वार अलग थे। कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अपने घरों में दीप मालाएं जलाकर खुशी जताई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इकबाल सिंह, दर्शनसिंह, जसमीतसिंह, श्रवणसिंह, मनिंदर सिंह, नवजोतसिंह, मनप्रीत सिंह, सोनू सिंह ने सेवा की और समूह संगत को गुरु पर्व की बधाई दी।

Hindi News / Bhilwara / 551वां प्रकाश पर्व घरों में ही मनाया

ट्रेंडिंग वीडियो