भीलवाड़ा . महावीर इंटरनेशनल मीरा एवं लायनेस संजीवनी के संयुक्त तत्वावधान में ६० परिवारों का आटा वितरित किया गया। चेयर पर्सन अर्चना सोनी ने बताया कि पूर्व जॉन चेयरमेन मंजू पोखरना, लॉयनेस अध्यक्ष नीलू वागरानी, मंजू सिंह, जया, प्रियंका बोहरा व माया गुप्ता के सहयोग से 60 परिवारों को आटा व 200 मास्क वितरण कच्ची बस्तियों में किया।