डिजिटल डिजाइनिंग पर 5 दिवसीय वर्चुअल वर्कशॉप
डिजिटल डिजाइनिंग पर 5 दिवसीय वर्चुअल वर्कशॉप
भीलवाड़ा।
भारतीय जैन संगठन की ओर से ‘स्मार्टफोन से कैसे डिजिटल डिजाइनिंगÓ विषय पर रचनात्मक पांच दिवसीय वर्चुअल वर्कशॉप प्रारंभ हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष रतनलाल टुकलिया, मंत्री अरविंद झामड़ ने कहा कि ऐसी वर्कशॉप का होना आवश्यक है। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फतावत ने कहा कि डिजिटल डिजाइनिंग आज की अत्यंत आवश्यकता है, इसलिए सभी को इस क्षेत्र में सीखना चाहिए। महिला विंग अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने वर्कशॉप की प्रशिक्षक रचना मेहता का परिचय कराया। मीडिया प्रभारी मनीष बम्ब ने बताया कि मेहता ने वर्कशॉप के प्रथम दिन इंटरनेट, व्हाट्सएप, जीमेल और फेसबुक के बारे में बताया। उन्होंने इनका उपयोग, सावधानियों का ध्यान रखने के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला की कॉर्डिनेटर नीतू ओस्तवाल, मधु मेड़तवाल, मंत्री अरविंद झामड, युवा अध्यक्ष वैभव बोहरा, महामंत्री मुकेश डांगी उपस्थित थे।
——
कृषक वैज्ञानिक संवाद
भीलवाड़ा . कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण आत्मा की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र गांधीनगर पर दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद किया गया। आत्मा के उपनिदेशक डॉ. जीएल चावला ने आत्मा नें संचालित योजनाओं की जानकारी दी। अध्यक्ष डॉ. सीएम यादव ने वर्षाकाल के दौरान किसानों को दुधारू पशुओं का वैज्ञानिक तरीके से प्रबन्धन करने का सुझाव दिया। शस्य वैज्ञानिक डॉ. केसी नागर ने उन्नत किस्म के बीज उत्पादन की नवीनतम विधा से बताया।
Hindi News / Bhilwara / डिजिटल डिजाइनिंग पर 5 दिवसीय वर्चुअल वर्कशॉप