भीलवाड़ा

मांडल, आसींद, रायपुर व गंगापुर से 271 अवैध भट्टियां हटाई

भीलवाड़ा जिले में दो दिनों में मांडल में 469 अवैध भट्टियां नष्ट

भीलवाड़ाAug 14, 2024 / 07:25 pm

Suresh Jain

भीलवाड़ा जिले में दो दिनों में मांडल में 469 अवैध भट्टियां नष्ट

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले में अवैध भट्टियों को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई की जा रही हैं।गौरतलब है कि मांडल विधाय उदयलाल भंडाणा ने अवैध भट्टियों का मामला गत दिनों विधानसभा में उठाया था। उसके तहत रायपुर में अवैध भट्टियों को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई की गई।उपखंड अधिकारी रायपुर ने बताया कि रायपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम आसुणा(भीलखेडी) में तहसीलदार रायपुर सांवरलाल आबासरा, नायब तहसीलदार हस्तीमल महात्मा मय राजस्व टीम व पुलिस जाब्ता के पंचायत की ओर से उपलब्ध जेसीबी के माध्यम से 29 अवैध कोयला भट्टियों को हटाया गया।
उपखंड अधिकारी गंगापुर के नेतृत्व में उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर में चल रही 20 अवैध कोयला भट्टीया हटवाई गई। जिसमें मुख्यतः ग्राम बाघपुरा, ढोसर में 7, सहाड़ा में 7, भरक में 1 एवं गुढ़ा का खेड़ा में 5 अवैध कोयला भट्टीया हटाई गई। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सहाड़ा, संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी उपस्थित थे। आसींद में 32 जिसमे मोड़ का निंबाहेड़ा में 25 और गंगलास में 7 अवैध भट्टियां हटवाई गई।
तहसीलदार मांडल ने बताया कि पिछले दो दिनों में लुहारिया व रूपपुरा में 279 व बुधवार को 190 निजी खातेदारी में अवैध कोयला भट्टीया हटवाई गई।

Hindi News / Bhilwara / मांडल, आसींद, रायपुर व गंगापुर से 271 अवैध भट्टियां हटाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.