उपखंड अधिकारी गंगापुर के नेतृत्व में उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर में चल रही 20 अवैध कोयला भट्टीया हटवाई गई। जिसमें मुख्यतः ग्राम बाघपुरा, ढोसर में 7, सहाड़ा में 7, भरक में 1 एवं गुढ़ा का खेड़ा में 5 अवैध कोयला भट्टीया हटाई गई। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सहाड़ा, संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी उपस्थित थे। आसींद में 32 जिसमे मोड़ का निंबाहेड़ा में 25 और गंगलास में 7 अवैध भट्टियां हटवाई गई।
तहसीलदार मांडल ने बताया कि पिछले दो दिनों में लुहारिया व रूपपुरा में 279 व बुधवार को 190 निजी खातेदारी में अवैध कोयला भट्टीया हटवाई गई।