इसी तरह से पंडेर थाना क्षेत्र के तस्वारिया निवासी सुगनालाल (65) पुत्र धन्नालाल रेगर एवं कमला (45) पत्नी छोटूलाल रेगर खेत पर काम कर रहे थे कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई है। देर शाम दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन खेत पहुंचे। वहां दोनों अचेत मिले। पंडेर चिकित्सालय लाए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। बिजली गिरने से दो बकरियों की भी मौत हो गई।
15 जुलाई तक बारिश में कमी
मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे में जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। साथ ही 11 जुलाई से मानसू ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। 11 से 15 जुलाई तक केवल छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इधर, 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा तथा डूंगरपुर , बांसवाड़ा व राजसमन्द जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा में बागीडोरा में 80, ओबारी में 79, गणेशपुर, डूंगरपुर में 66, देलवाड़ा , राजसमंद में 72 और पश्चिमी राजस्थान के गदरा रोड, बाड़मेर में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।