scriptWeather Update: आ रहा चक्रवाती तूफान? बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी | Weather Update: IMD forecast regarding rain in chhattisgarh | Patrika News
भिलाई

Weather Update: आ रहा चक्रवाती तूफान? बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Weather Update: प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लग गया है। सिर्फ बस्तर संभाग में बारिश हो रही है। वहीं अन्य रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर में बारिश नहीं से गर्मी बढ़ गई है…

भिलाईSep 07, 2024 / 01:15 pm

चंदू निर्मलकर

cg Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने से गर्मी बढ़ गई है। रायपुर, दुर्ग, बिलापुर समेत सभी जिलों में खंड वर्षा होने से उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। हालांकि मौसम विभाग ( Weather Update) ने 7 जिलों के लिए चेतावनी जारी किया है। इधर बारिश नहीं होने से किसान फिर से परेशान हो गया है।

Weather Update: शाम में हुई जोरदार बारिश

Weather Update: दोपहर तक तेज धूप के बाद शुक्रवार की शाम को मौसम बदल गया। शाम को काले बादल छा गए और जमकर बरसे। दुर्ग जिले में 14.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अगस्त की पहली तारीख से 6 सितंबर तक यह दूसरी बार है जब दुर्ग जिले में अच्छी बारिश हुई है। इससे पहले जिले में 16 अगस्त को 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

CG Weather Update: तापमान में लगातार वृद्धि

तभी से जिले सूखा पड़ा हुआ था। बहरहाल, शुक्रवार को दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान औसत से 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के बाद 32.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, वहीं रात का न्यूनतम पारा भी एक डिग्री की बढ़ोतरी पर 24.6 डिग्री दर्ज हुआ। तापमान में हो रही लगातार ( CG Weather Update ) वृद्धि और बीच-बीच में मामूली बारिश से उमस का स्तर दोगुना बढ़ गया है।
CG Weather Update
इससे चिपचिपी गर्मी का अहसास होने लगा है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर का कहना है कि अगले तीन दिन मानसून छत्तीसगढ़ में सक्रिय बना रहेगा। प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा की गतिविधियां बनी रहेंगी।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज भी इन जिलों में होगी भयंकर बारिश….Alert

अभी वर्षा का मुख्य क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़

फिलहाल, वर्षा का मुख्य क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना बन रही है। अभी बंगाल की खाड़ी में निन दाब का क्षेत्र तैयार हुआ है, जो आगे बढ़ते हुए उत्तर ओडिशा के तटीय क्षेत्रों तक पहुंच रहा है। इसके ही प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियों बढ़ोतरी हो सकती है। दुर्ग जिले में अभी भी बारिश कोटा सामान्य से 20.6 फीसदी की गिरावट पर है। इस साल सिर्फ सावन में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इसके बाद का महीना पूरी तरह से सूखा बीत गया।

Hindi News / Bhilai / Weather Update: आ रहा चक्रवाती तूफान? बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो