scriptWeather News: फेंजल तूफान का असर, रायपुर समेत कई जिलों में बारिश शुरू, जानें IMD का लेटेस्‍ट अपडेट | Weather News: Effect of Fenjal storm, rain started in many districts including Raipur | Patrika News
भिलाई

Weather News: फेंजल तूफान का असर, रायपुर समेत कई जिलों में बारिश शुरू, जानें IMD का लेटेस्‍ट अपडेट

Weather News: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान फेंजल का असर दिख रहा है। सुबह से छाए काले बदलों के बाद दोपहर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसके बाद पारा तेजी से गिर गया है..

भिलाईDec 01, 2024 / 03:35 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh Rains - Rainfall in Raipur
Weather News: चक्रवाती तूफान फेंजल के असर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से छाए काले बदलों के बाद दोपहर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसके बाद पारा तेजी से गिर गया। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों हल्की बूंदाबादी से ठंड बढ़ गई। इधर बलरामपुरा में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

Cyclone Fengal: रायपुर में बारिश से जनजीवन प्रभावित

Cyclone Fengal: राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों से चक्रवात फेंजल का असर दिख रहा है। शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे। वहीं आज सुबह भी बादलों का घेरा रहा। दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद पार लुढ़क गया। इधर दुर्ग संभाग के कई जिलों में भी दिनभर हल्की बूंदाबांदी से जनजीवन ठहर गया। बिलासपुर संभाग के कई जिलों में देर रात बारिश हुई। वहीं आज भी हल्की बूंदाबांदी से लोग घर में दुबके रहे।
यह भी पढ़ें

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंजल CG के 13 जिलों में कराएगा बारिश, अगले 4 दिनों के लिए अलर्ट

Weather News: अगले चार दिनों तक राहत के आसार नहीं

मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने कहा कि, चक्रवाती तूफान फेंजल शनिवार को तमिलनाडु के तटों से दूर निकल जाएगा जिसके प्रभाव से अगले चार दिनों तक छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं अगले दो-तीन दिन न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। दुर्ग जिले में सुबह कोहरा रह सकता है वहीं दोपहर तक बादल छाए रहेंगे।
Weather Update

तूफान ने रोकी चेन्नई और पुणे फ्लाइट की उड़ान

रायपुर फेंगल तूफान के चलते चेन्नई और पुणे फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में शनिवार को दोनों फ्लाइट का संचालन नहीं किया गया। यह फ्लाइट दोपहर 3.20 को रायपुर आने के बाद पुणे के लिए शाम 3.50 को उड़ान भरती है। लेकिन, चेन्नई में तूफान आने के कारण इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया।

किसानों की बढ़ी चिंता

खराब मौसम के बीच सबसे ज्यादा चिंतित किसान हैं। धान कटाई के बाद किसानों ने अपनी उपज खेतों में ही रख दी है। वहीं खरीदी केंद्रों में भी धान खुले में रखा है। ऐसे में बारिश के कारण बड़ा नुकसान होने का आशंका है। सेवा सहकारी समितियों को शासन ने तिरपाल व कैप कवर का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं लेकिन केंद्रों में फटे तिरपाल व कैप कवर से धान को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Bhilai / Weather News: फेंजल तूफान का असर, रायपुर समेत कई जिलों में बारिश शुरू, जानें IMD का लेटेस्‍ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो