भिलाई

Weather Alert : द्रोणिका का असर, आज-कल अधड़ की चेतावनी, 25 मई से नौतपा की होगी शुरुआत

Weather Alert : द्रोणिका के असर से हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छीटें पड़ेंगे।

भिलाईMay 23, 2023 / 06:52 pm

चंदू निर्मलकर

Weather Alert : द्रोणिका का असर, आज-कल अधड़ की चेतावनी, २५ मई से नौतपा की होगी शुरुआत

Weather Alert : दिन का तापमान सोमवार को 42 डिग्री पर पहुंच गया। ऐसा लगा मानो सूरज आग बरसा रहा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है, लेकिन तापमान बढ़ते रहेगा। रात का तापमान भी अब 24.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, (CG Weather News) जिससे दिन और रात में बेचैनी बनी हुई है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कुछ पॉकेज में अगले 48 घंटों में बूंदाबांदी होती रहेगी। द्रोणिका के असर से हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छीटें पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें

सोलर प्लांट की बिजली से जुड़ते ही दौडऩे लगेंगी ट्रेनें, रेलवे को होगा 37 करोड़ से ज्यादा की बचत

25 मई से नौतपा की शुरुआत हो जाएगी। झुलासा देने वाली गर्मी पड़ेगी। इस बीच यदि सफर का इरादा है तो फिलहाल इसे टाल दीजिए। (CG Breaking News) बाहर निकलते वक्त मुंह, कान और आंखों को ढककर रखना बेहद जरूरी है। नौपता के दौरान सबसे अधिक हीटस्ट्रोक के मामले सामने आते हैं। इसलिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें

यूनीपोल मामले में BJP पार्षदों ने मेयर एजाज ढेबर को घेरा , उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग

चलेगी तेज आंधी

मौसम विभाग ने चेतावनी जाहिर करते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में तेज आंधी चल सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। (CG News Update) रात के वक्त बारिश की प्रबल संभावना बन रही है।

Hindi News / Bhilai / Weather Alert : द्रोणिका का असर, आज-कल अधड़ की चेतावनी, 25 मई से नौतपा की होगी शुरुआत

लेटेस्ट भिलाई न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.