
भिलाई-चरोदा के पांच वार्ड में रहने वालों की दिक्कत होगी दूर
भिलाई. नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा के वार्डों की समस्याओं को बजट के बाद दूर करने का काम शुरू हो चुका है। महापौर निर्मल कोसरे ने 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्य का भूमि पूजन किया। निगम के ग्रामीण वार्डों में सड़क, नाली सहित विकास के अन्य काम को इससे पूरा किया जा रहा है। इस राशि से निगम के वार्ड-6 उमदा, वार्ड-4 जरवाय, वार्ड-2 हथखोज बस्ती, वार्ड-1 इंदिरा नगर, हथखोज व वार्ड-30 उरला में विभिन्न विकास कार्य होने है।
यह काम होंगे वार्डों में
महापौर निर्मल कोसरे ने वार्ड-6 उमदा में ही 1 करोड़ 33 लाख 3 हजार रुपए से होने वाले आरसीसी सड़क, नाली, सुलभ शौचालय व पटेल भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी तरह वार्ड-4 जरवाय में 19.85 लाख से आरसीसी सड़क, 19.08 लाख से शीतला तालाब पचरीकरण, 9.87 लाख से आरसीसी नाली व 2 लाख की लागत से स्कूल भवन में डोम शेड निर्माण कार्य शुरू किया।
हथखोज में किया जाएगाा आरसीसी सड़क निर्माण
महापौर ने वार्ड-2 हथखोज बस्ती में 18.60 लाख से आरसीसी सड़क और 8 लाख से तालाब में पचरीकरण व वार्ड-1 इंदिरा नगर हथखोज में 19.74 लाख से आरसीसी सड़क व 17.81 लाख रुपए से होने वाले आरसीसी नाली निर्माण कार्य चालू करवाया। इसके बाद महापौर अपनी टीम के साथ वार्ड-30 उरला पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर 19.26 लाख से आरसीसी सड़क, 19.44 लाख से आरसीसी सड़क व नाली और 6.83 लाख रुपए से सतनाम भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण शुरू करवाया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य मोहन साहू, ईश्वर साहू, दीप्ति वर्मा, पार्षद गण राकेश बंछोर, भूपेंद्र वर्मा, ठामेश्वरी साहू, हेमंत वर्मा गुलमोहर, टेनेंद्र ठाकरे, ईश्वर साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, पूर्व पार्षद आशीष वर्मा, धनंजय मिश्रा, नोहर ठाकुर, कृष्णा वर्मा, सौरभ देवांगन, चैतराम साहू, हेमलाल देवांगन, हेमंत वर्मा, अशोक पटेल, विमला कोसरिया, कुंती साहू, देवकी वर्मा, युवराज कश्यप, युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद मौजूद थे।
Published on:
17 Apr 2022 11:32 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
