scriptBSP कर्मचारियों के वेतन समझौते पर SAIL प्रबंधन और यूनियन के बीच नहीं बनी बात, आज होगी बोनस पर चर्चा | SAIL management discussed the salary agreement of BSP personnel | Patrika News
भिलाई

BSP कर्मचारियों के वेतन समझौते पर SAIL प्रबंधन और यूनियन के बीच नहीं बनी बात, आज होगी बोनस पर चर्चा

SAIL के सभी कर्मचारियों के वेतन समझौते पर सोमवार को नई दिल्ली में सेल प्रबंधन और नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) के कोर ग्रुप की बैठक हुई।

भिलाईOct 05, 2021 / 11:42 am

Dakshi Sahu

BSP कर्मचारियों के वेतन समझौते पर प्रबंधन और यूनियन के बीच नहीं बनी बात, आज होगी बोनस पर चर्चा

BSP कर्मचारियों के वेतन समझौते पर प्रबंधन और यूनियन के बीच नहीं बनी बात, आज होगी बोनस पर चर्चा

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) सहित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के सभी कर्मचारियों के वेतन समझौते पर सोमवार को नई दिल्ली में सेल प्रबंधन और नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) के कोर ग्रुप की बैठक हुई। सेल प्रबंधन 20 प्रतिशत से एक पाई ज्यादा पक्र्स देने तैयार नहीं हुआ। 9 फीसदी पेंशन अशंदान को भी राजी नहीं हुआ। ठेका मजदूरों के वेतन समझौते के सवाल पर भी कोई चर्चा नहीं की। 4 कर्मचारियों के इंटर प्लांट ट्रांसफर को निरस्त करने में भी कोई रुचि नहीं दिखाई। अब मंगलवार को सुबह 10 बजे से बोनस के मुद्दे पर चर्चा होगी।
यूनियनों की डिमांड अलग-अलग
सेल प्रबंधन ने कहा कि पक्र्स के मुद्देपर यूनियनों की अलग-अलग डिमांड व राय है। कोई 25 प्रतिशत मांग रहा है तो कोई 30 प्रतिशत। बेहतर होगा कि सभी पहले एकराय हो जाएं। इसके बाद सभी यूनियन के नेताओं ने आपस में विचार किया फिर एकमत से 30 फीसदी पक्र्स की मांग रखी। इस पर सेल के अधिकारियों ने कहा कि इंटक तो पहले ही 25 फीसदी पर मान चुके हैं। वह अब कैसे 30 फीसद की मांग कर सकता है। इस पर अन्य यूनियन नेताओं ने कहा कि कोई अगर अपने साथियों के समर्थन में 25 से 30 प्रतिशत पर आता है तो प्रबंधन को ऐतराज नहीं होना चाहिए।
इस पर प्रबंधन ने साफ कह दिया कि 20 फीसदी से आगे नहीं जा सकते। इस पर बीएमएस की तरफ से प्रस्ताव रखा गया कि पहले अफसरों का वेज रिवीजन कर दिया जाए उसके बाद हम लोग अपना देखेंगे। इस प्रस्ताव का अन्य सभी यूनियन के नेताओं ने भी समर्थन किया। बैठक में सेल प्रबंधन ने कोल की बढ़ती कीमत का हवाला देकर अंदेशा जाहिर किया कि नवंबर में सेल की कई ईकाई नुकसान में जा सकती है।
कर्मियों के ट्रांसफर का मुद्दा भी उठा
बैठक में बीएमएस, सीटू, एचएमएस और एक्टू के प्रतिनिधियों ने बीएसपी के दो और बोकारो के एक कर्मचारी के ट्रांसफर का मुद्दा उठाते हुए इसे तत्काल निरस्त करने कहा। यूनियन नेताओं ने कहा कि यह बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। प्रबंधन ने चर्चा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई।
पेंशन को वैकल्पिक रखने की मांग
पेंशन के मुद्दे पर सेल प्रबंधन ने साफ बोला अगर ग्रेच्युटी पर सीलिंग लगेगा तभी सभी को 9 प्रतिशत अंशदान मिलेगा। इसके जवाब में सभी ने एक प्रस्ताव रखा कि इसको वैकल्पिक किया जाए। अर्थात जिसको 9 प्रतिशत चाहिए उसका ग्रेच्युटी पर सीलिंग होगा। इस पर प्रबंधन ने विचार करने की बात कही।

Hindi News / Bhilai / BSP कर्मचारियों के वेतन समझौते पर SAIL प्रबंधन और यूनियन के बीच नहीं बनी बात, आज होगी बोनस पर चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो