scriptबिना मास्क लगाए बैठक में जाना सब इंजीनियर को पड़ गया भारी, लापरवाही देख रिसाली आयुक्त ने भरवाया जुर्माना | Risali Commissioner imposed fine on engineer not wearing mask | Patrika News
भिलाई

बिना मास्क लगाए बैठक में जाना सब इंजीनियर को पड़ गया भारी, लापरवाही देख रिसाली आयुक्त ने भरवाया जुर्माना

रिसाली निगम की विभागीय समीक्षा बैठक में उपअभियंता ए. गुप्ता स्वयं बिना मास्क लगाए पहुंच गए। यह देख अपर कलेक्टर व आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नाराजगी जताई।

भिलाईDec 09, 2020 / 05:44 pm

Dakshi Sahu

बिना मास्क लगाए बैठक में जाना सब इंजीनियर को पड़ गया भारी, लापरवाही देख रिसाली आयुक्त ने भरवाया जुर्माना

बिना मास्क लगाए बैठक में जाना सब इंजीनियर को पड़ गया भारी, लापरवाही देख रिसाली आयुक्त ने भरवाया जुर्माना

भिलाई. नगर निगम रिसाली ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया है। मास्क नहीं लगाने वालों से निगम जुर्माना वसूला कर रहा है। मंगलवार को रिसाली निगम की विभागीय समीक्षा बैठक में उपअभियंता ए. गुप्ता स्वयं बिना मास्क लगाए पहुंच गए। यह देख अपर कलेक्टर व आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नाराजगी जताई। आयुक्त ने गुप्ता को तुरंत मासक पहनने और जुर्माना राशि जमा करने के निर्देश दिए। जुर्माना चुकाने के बाद ही बैठक शुरू हुई। बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता आरके साहू, उप अभियंता हिमांशु कावड़े, ए. गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन राजस्व विभाग के देवराज राजपूत व देवेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।
2 माह में 85 प्रतिशत टैक्स वसूली करने का टार्गेट
टैक्स वसूली में की जा रही लापरवाही पर सर्वे ने नाराजगी जताई। अधिकारियों को दो टूक कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक निगम कोष में 85 से 90 प्रतिशत कर जमा हो जाना चाहिए। इसके लिए पहले सूची तैयार करें। हर तीसरे दिन टैक्स वसूल के लिए अनुबंध एजेंसी के साथ समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
शिविर में आयुक्त सुनेंगे समस्या
पेंशन, राशन कार्ड समेत अन्य समस्याओं का निराकरण करने आयुक्त ने शिविर लगाने निर्देश दिए। शिविर में स्वयं आयुक्त अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर में शिकायतों का पंजीयन कर त्वरित निराकरण किया जाएगा। आयुक्त ने शिविर के लिए कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अधिकारी -कर्मचारी गंभीर रहे। गंदगी फैलाने वालों पर विशेष नजर रख जुर्माना वसूल करें। सार्वजनिक शौचालयों में तोडफ़ोड़ करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराएं। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए ईमानदारी से कार्य करें।
वर्मी खाद के लिए ग्राहक तलाशने कहा
गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते आयुक्त ने हर रोज कम से कम 300 नग गो काष्ठ बनाने और वर्मी खाद के लिए ग्राहक तलाशने निर्देश दिए। किसानों और ईंधन के रूप में कंडा व छेना उपयोग करने वालों से संपर्क करने कहा। आयुक्त ने वेंडर और लघु व मध्यम वर्ग के व्यापारियों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए समय सीमा को ध्यान रखने निर्देश दिए। साथ ही उपअभियंताओं को पौनी पसारी के तहत निर्माण कार्य शुरू करने शीघ्रता के साथ औपचारिकताओं को पूरा करने कहा।

Hindi News / Bhilai / बिना मास्क लगाए बैठक में जाना सब इंजीनियर को पड़ गया भारी, लापरवाही देख रिसाली आयुक्त ने भरवाया जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो