भिलाई के सुपेला पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक युवक की कार के सामने बादमाशों ने बाइक अड़ा दिया। चाकू की नोक पर अमनप्रीत सिंह की जेब से 7 हजार 200 रुपए लूट कर मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हार्दिक और बिट्टू के खिलाफ धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि सोमवार शाम 6.30 बजे सेक्टर-7, सड़क-12, क्वाटर- 4 बी निवासी अमन प्रीत सिंह अपने दोस्त भोई की कार में सवार होकर सुपेला मार्केट जा रहा था। पंचमुखी मेडिकल स्टोर के पास आरोपी हार्दिक और बिट्टू बाइक से पहुंचे थे।