scriptब्लास्ट फर्नेस-1 को बंद करने की तैयारी, अब सिर्फ तीन फर्नेस से होगा उत्पादन | Preparations to close Blast Furnace-1 of Bhilai Steel Plant | Patrika News
भिलाई

ब्लास्ट फर्नेस-1 को बंद करने की तैयारी, अब सिर्फ तीन फर्नेस से होगा उत्पादन

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-1 को बंद करने से हर दिन होगा. कम से कम 1500 से 2000 टन तक हॉट मेटल का उत्पादन दे रहा हैै.

भिलाईAug 27, 2019 / 12:01 pm

Abdul Salam

ब्लास्ट फर्नेस-1 को बंद करने की तैयारी, अब सिर्फ तीन फर्नेस से होगा उत्पादन

ब्लास्ट फर्नेस-1 को बंद करने की तैयारी, अब सिर्फ तीन फर्नेस से होगा उत्पादन

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-6, 7 और 8 पर दबाव बढऩे की उम्मीद है। प्रबंधन ने ब्लास्ट फर्नेस-4 और 5 पहले ही मरम्मत में ले रखा है। इस बीच ब्लास्ट फर्नेस-1 को बंद करने की तैयारी की जा रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-1 को बंद करने से हर दिन होगा. कम से कम 1500 से 2000 टन तक हॉट मेटल का उत्पादन दे रहा हैै.
इतिहास रचने वाली योजना का हिस्सा ब्लास्ट फर्नेस-1 रही

बीएसपी में इस्पात के उत्पादन का इतिहास रचने वाली योजना का हिस्सा ब्लास्ट फर्नेस-1 रही है। इसका निर्माण 2 फरवरी 1959 में हुआ था। ब्लास्ट फर्नेस-1, 2 और 3 भिलाई इस्पात संयंत्र के 1 मिलियन टन योजना का हिस्सा होने के साथ-साथ सबसे पुरानी फर्नेस में से एक है। बावजूद इसके इस फर्नेस से लगातार 1300 से 1700 टन हॉट मेटल हर दिन का उत्पादन हो रहा है। रशियन टेक्नोलॉजी वाली यह फर्नेस भिलाई इस्पात संयंत्र की सबसे लंबी उत्पादन शृंखला वाली फर्नेस है।
60 साल पुरानी फर्नेस को बंद करने की तैयारी
भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रथम उत्पादन चरण का हिस्सा रही ब्लास्ट फर्नेस-1 को भी अब बंद करने की योजना तैयार की जा रही है। यह ६० साल से बीएसपी को उत्पादन लगातार दे रही थी। ब्लास्ट फर्नेस 2 और 3 पहले से ही पूरी तरह से बंद किया जा चुका हैं। विस्तार और आधुनिकीकरण योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस-8 आने के बाद ब्लास्ट फर्नेस-1 से 3 तक धमन भट्टी को बंद किए जाने की योजना थी।
इस वजह से अब तक चला रहे
ब्लास्ट फर्नेस-8 में संचालन के दौरान आ रही दिक्कतों के बाद ब्लास्ट फर्नेस-1 को फिर से मरम्मत के बाद फिर शुरू करना पड़ा था, लेकिन अब ब्लास्ट फर्नेस-1 को भी बंद करने का फैसला ले लिया जा रहा है, जिसके पीछे आयरन ओर की कमी व उत्पादन कम करने का दबाव बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट फर्नेस-2 और 3 को पहले ही बंद किया जा चुका है। अब ब्लास्ट फर्नेस-1 को भी डाउन करने की योजना तैयार की जा रही है। एक माह के भीतर इसे प्रबंधन बंद करने विचार कर रहा है।
ब्लास्ट फर्नेस-4 व 5 पहले ही है रिपेयर में
बीएसपी की अन्य ब्लास्ट फर्नेस 4 पहले ही सालभर से अधिक समय से बंद है। ब्लास्ट फर्नेस-1 के केपिटल रिपेयर के बाद इस फर्नेस का रिपेयर का काम जोरों पर है। अगले साल ब्लास्ट फर्नेस-5 को भी रिपेयर में लेने के लिए बंद कर रखी गई है।

Hindi News / Bhilai / ब्लास्ट फर्नेस-1 को बंद करने की तैयारी, अब सिर्फ तीन फर्नेस से होगा उत्पादन

ट्रेंडिंग वीडियो