CM भूपेश बघेल ने किया कार्तिक स्नान, महादेव घाट में लगाई डुबकी
स्मृति नगर में थाना से आधा किलोमीटर दूर स्थित त्रिवेणी नगर, सडक़-सी, प्लाट-22 निवासी सराफा व्यापारी अमन कुमार सांगाणी के घर पर 22 से 24 नवंबर के बीच चोरी हो गई। सांगाणी का पूरा परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने शिवनाथ नदी के पास रोमन पार्क गया था। दो दिन घर में ताला लगा हुआ था। 24 नवंबर को सुबह 11.50 बजे परिवार घर लौटा। तब चोरी का पता चला। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के सभी कमरे की आलमारियों के लॉकर टूटे मिले। सामान बिखरा पड़ा था। आलमारियों से पुस्तैनी इस्तेमाली सोने-चांदी के जेवर व बर्तन, हीरा, डायमंड की ज्वेलरी, विदेशी रकम समेत नकदी करीब 35 लाख चोरी हो गई थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव घाट में किया कार्तिक स्नान, प्रातः काल शिव पूजा कर लिया आशीर्वाद, देखें PHOTO’S
पकडऩा तो दूर चोरी की ऑडिट नहीं कर सकी पुलिस 15 अक्टूबर को स्मृति नगर थाना से एक किलोमीटर दूर पर सडक़-19, मकान-236 निवासी बालमुकुंद याग्यिक अपने परिवार के साथ ग्वालियर गए थे। काम करने वाली को घर की साफ-सफाई करना था। पड़ोसी के पास चाबी छोड़ गई थी। इनके परिवार के सदस्य विदेश में रहते हैं। घटना को 40 दिन बीत गए। चोरी के आरोपी नहीं पकड़ाए। स्मृति नगर प्रभारी कितनी चोरी हुई इसका ऑडिट तक नहीं कर सके।
दुर्ग जिले में दो डॉग स्क्वाड हैं, जो कई बड़े मामले में पुलिस की मदद कर चुका है। अब उनकी आवश्यकता ही थानेदार नहीं समझतें। बड़ी-बड़ी चोरियों में भी उनकी अब मदद नहीं ली जा रही है।
बॉक्स
दुर्ग कोतावाली थाना अंर्तगत 22 नवंबर रात की घटना है। लुचकी पारा दुर्ग निवासी ने शिकायत की। तीन माले का उनका मकान है। आलमारी से सोने का मंगलसूत्र-5, अंगूठी-3, नाक कि फुल्ली-6, कान का टाप्स-3, कान लड़ी-1, मोती दाना-4, चांदी के जेवर में पायल-6 और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
मोहन नगर थाना अंतर्गत सिकोलाभाठा के एक व्यापारी के सूने मकान में चोरी हुई। चोरों ने 12 लाख के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस जांच करने पहुंची। उनके हाथ आरोपियों के सीसीसटीवी फुटेज लगा। इसके बाद भी चोर नहीं पकड़ाए।
जामुल थाना अंर्तगत 20 नवंबर को सुबह की घटना है। पूरा परिवार छठ पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हाउसिंग बोर्ड सूर्य कुण्ड तालाब गया था। तीन घंटे बाद जब परिवार लौटा तो घर से सोने-चादी के जावरात और नकदी 8 लाख की चोरी हो गई थी।
दुर्ग एसीसीयू के पास भारी भरकम टीम है। एएसपी, डीएसपी, दो निरीक्षक, दो एएसआई और प्रधान आरक्षक व आरक्षक समेत 65 से अधिक स्टॉफ है। यह टीम कुछ नहीं कर पा रही है।
नकबजनी- 26
साधारण चोरी- 12
वाहन चोरी- 27
लूट- 04 जनवरी से अब तक
नकबजनी- 315
साधारण चोरी-200
वाहन चोरी – 485
लूट व स्नेचिंग- 36 एसीसीयू का कमाल, जनवरी से अब तक
नकबजनी – 46
साधारण चोरी-21
वाहन चोरी- 20
लूट व स्नेचिंग-03