scriptBJP MLA : छत्तीसगढ़ के इस विधायक को जन्मदिन पर मिला 50 हजार छतरी, 20 हजार रेनकोट, 203 व्हील चेयर गिफ्ट में… | On the birthday of MLA Rakesh Sen, 50 thousand umbrellas, 20 thousand raincoats, 203 | Patrika News
भिलाई

BJP MLA : छत्तीसगढ़ के इस विधायक को जन्मदिन पर मिला 50 हजार छतरी, 20 हजार रेनकोट, 203 व्हील चेयर गिफ्ट में…

Bhilai News : भिलाई के युवा विधायक रिकेश सेन ने अपना जन्मदिन 10 अगस्त को मनाया। जिसमें गिफ्ट के रूप में लोगों ने 50 हजार छतरियां 20 हजार रेनकोट सैकड़ो साड़ियां , 235 कंबल , 203 व्हील चेयर , 85 ट्रायसिकल , 1300 शाल ,7 हियरिंग मशीन, 17 आक्सीमीटर, 8 बैसाखी, 19 वाकिंग छड़ी, 300 चादर सहित 1 हजार से अधिक हेलमेट दिए हैं।

भिलाईAug 12, 2024 / 03:40 pm

चंदू निर्मलकर

Bhilai News : शहर में पिछले 24 वर्षों तक वार्ड पार्षद के रूप में जनसेवा करते आ रहे युवा रिकेश सेन के विधायक बनने के बाद अपना प्रथम जन्मदिन 10 अगस्त को मनाया। जिसमें वैशाली नगर, भिलाई नगर, दुर्ग, अहिवारा, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिला समेत हरियाणा, दिल्ली, झारखंड से राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग हजारों की संख्या में पुष्पक नगर दुर्ग स्थित आयोजन स्थल पहुंचे और उन्हें बधाई दी।
जन्मदिन के मौके पर वैशाली नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों को भवन के लिए 5-5 लाख रूपए विधायक निधि से स्वीकृत करने रिकेश सेन की घोषणा का स्वागत करते हुए लगभग डेढ़ सौ से अधिक अलग-अलग समाज के प्रतिनिधि आयोजन में पहुंचे और सेन के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया। इस दौरान सभी जाति धर्म के संगठनों का प्रतिनिधि मंडल उनके जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचा। 68 समाज के लिए घोषणा के बाद भी लगभग 50 से अधिक संगठनों ने सामाजिक भवन के लिए विधायक रिकेश सेन को ज्ञापन सौंपा है।

विधायक ने केक-बुके न लाने की थी अपील

जन्मदिन के पूर्व विधायक रिकेश सेन ने एक विडियो जारी कर सभी आगंतुकों से केक-बुके या उपहार न लाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अगर जन्मदिन पर कुछ गिफ्ट देना ही चाहते हैं तो छाता, रेनकोट, व्हील चेयर या ट्रायसिकल जैसी चीजें मुझे दें जिससे जरूरतमंद लोगों को यह सभी वस्तुएं दी जा सकें। विधायक के आह्वान पर अलग अलग ग्रुप में पहुँचे लोगों ने दिल खोल कर जरूरतमंद के सहायतार्थ वस्तुएं भेंट स्वरूप विधायक रिकेश को दी हैं।
अब तक छतरियों की गिनती 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं बरसाती रेनकोट भी 20 हजार से ज्यादा पहुंचा है। सैकड़ों साड़ियां, 235 कंबल, 203 व्हील चेयर, 85 ट्रायसिकल, 1300 शाल, 7 हियरिंग मशीन, 17 आक्सीमीटर, 8 बैसाखी, 19 वाकिंग छड़ी, 300 चादर सहित 1 हजार से अधिक हेलमेट गिफ्ट के रूप में लोगों ने दिए हैं।

15 घंटे खड़े रहकर की सभी से मुलाकात

जन्मदिन की बधाई देने वालों की संख्या इतनी अधिक रही कि लगभग 15 घंटे खड़े रह कर विधायक सभी से मुलाकात की। विधायक रिकेश के जन्मदिन की पूर्व संध्या अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में पद्मश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे दुर्ग, सुरेश अवस्थी कानपुर, प्रवीण शुक्ल नई दिल्ली, योगेन्द्र शर्मा भीलवाड़ा, भुवन मोहिनी इंदौर, गौरी मिश्रा नैनीताल के काव्य पाठ में भोर तक हजारों काव्य प्रेमी इन ख्यातिलब्ध कवियों को सुनते रहे।
इस बीच रात्रि 12 बजे विधायक रिकेश सेन ने जन्मदिन का जैसे ही केक काटा उनको बधाई देने का तांता लग गया। हजारों काव्य प्रेमियों के लिए विधायक रिकेश सेन ने कुछ चुनिंदा शेर भी सुनाए। छत्तीसगढ़ के आलावा झारखंड, हरियाणा, यूपी बिहार से भी दर्जनों टीम के साथ सेन व अन्य समाज के प्रतिनिधि भी पहुंचे हुए थे।

Hindi News / Bhilai / BJP MLA : छत्तीसगढ़ के इस विधायक को जन्मदिन पर मिला 50 हजार छतरी, 20 हजार रेनकोट, 203 व्हील चेयर गिफ्ट में…

ट्रेंडिंग वीडियो