भिलाई

New Education Policy 2024: खुशखबरी! CG में पहली बार BA के छात्र करेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई, इसी सत्र से होगा एडमिशन…जानें Details

CG Education News: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल इस साल से स्नातक में भी सेमेस्टर परीक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को पसंद के विषयों का चुनाव करने की आजादी होगी। बीए के छात्र अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढाई भी कर सकेंगे।

भिलाईJul 17, 2024 / 11:53 am

Khyati Parihar

New Education Policy 2024 Update News: दुर्ग संभाग के शासकीय और निजी महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। इस साल से स्नातक में भी सेमेस्टर परीक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को पसंद के विषयों का चुनाव करने की आजादी होगी।
इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सब्जेक्ट्स पूल जारी कर दिया है। वैल्यू एडेड विषयों से लेकर जेनरिक इलेक्टिव तक विषयों की सूची घोषित कर दी गई है। इस साल से विद्यार्थी वैल्यू एडेड विषयों में सोशल मीडिया मार्केटिंग और स्टॉक मार्केट जैसे विषय भी पढ़ेंगे। इसके अलावा बस्तर आर्ट और पब्लिक हाइजीन सरीखे विषयों की तालीम हासिल करने का मौका भी मिलेगा। शिक्षा विभाग से जारी विषय पूल में कला से लेकर गृह विज्ञान तक वैल्यू एडेड और इलेक्टिव के विषय अलग-अलग जारी किए हैं। अब कॉलेज अपनी व्यवस्था के अनुसार इन सब्जेक्ट्स पूल में विषयोें का चयन कर विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे।
यहां एक चार्ट दिया गया है जो शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए जा रहे मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रमों की संख्या दर्शाता है। चार्ट में विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ-साथ प्रत्येक पाठ्यक्रम की संख्या भी सूचीबद्ध है।

किताबें नहीं होंगी, पढ़ाएंगे कैसे?

उच्च शिक्षा विभाग ने एनईपी को प्रकोष्ठ की जिमेदारी तय करते हुए कहा है कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान यह कमेटी विद्यार्थियों और पैरेंट्स के बीच समन्वय स्थापित करेगी। शुरुआत में एनईपी बिल्कुल नया होगा, ऐसे में पढ़ने और पढ़ाने के तरीकों को हाईटेक करते हुए मॉक, ऑनलाइन वीडियो लेक्चर के माध्यम चुनने को कहा गया है। जिन कॉलेजों में विषयों के शिक्षक मौजूद हैं वे संभाग के अन्य कॉलेजोें में जहां शिक्षक नहीं है, वहां वीडियो लेक्चर से पढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें

New Education Policy 2024: अब स्पेशल कोर्स के साथ होगी पढ़ाई, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की सूची

New Education Policy 2024: यह होंगे वैल्यू एडिशन कोर्स

सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालिसिस, हर्बल प्लांट एंड ह्यूमन हेल्थ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, केमिस्ट्री इन डेली लाइफ, कॉन्सेप्ट ऑफ बिजनेस, स्टॉक मार्केट, कत्थक डांस, बस्तर आर्ट, इमोशनल इंटेलिजेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, आर्ट ऑफ बीइंग हैपी, स्ट्रेस मैनेजमेंट, केयर ऑफ एल्डर, लाइब्रेरी इंफार्मेशन, यूजिक, स्पोर्ट्स एंड हेल्थ लाइफ, पब्लिक हेल्थ हाइजीन और संभाषण कौशल जैसे कोर्स हैं।

Chhattisgarh Education News: संभाग के 161 कॉलेजों में लागू

हेमचंद यादव विवि से संबद्ध 161 कॉलेजों में पढ़ने और पढ़ाने का पैटर्न पूरी तरह से बदल जाएगा। पहले तक जहां पर्यावरण विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी विषयों को फाउंडेशन कोर्स में शामिल किया जाता था, अब यह एबिलिटी इनहैंसमेंट कोर्स यानी एईसी के दायरे में आ जाएंगे। इन तीन कोर्स को चुनना अनिवार्य होगा। सेशन की शुरुआत के साथ नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पांच तरह के कोर्स में विभाजित किया जाएगा। रुचि और क्षमता से विषय चुनेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग ने जेनरिक इलेक्टिव और वैल्यू एडेड विषयों की सूची जारी कर दी है। इसमें छात्रों के लिए बेहतरीन विषयों का संग्रह रखा गया है, जिससे छात्र मौजूदा इंडस्ट्रीज की जरूरत के हिसाब से खुद को तराश सकेंगे।

Hindi News / Bhilai / New Education Policy 2024: खुशखबरी! CG में पहली बार BA के छात्र करेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई, इसी सत्र से होगा एडमिशन…जानें Details

लेटेस्ट भिलाई न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.