पुलिस ने महिला सुप्रिया यादव, गंडई निवासी प्रेमी उमेश साहू और उसके साथी प्रदीप जंघेल को गिरफ्तार किया है। महिला की साजिश यह थी कि घर के लोग (Bhilai Crime )उसे मृत समझें। ताकि वह हमेशा के लिए प्रेमी के साथ रह सकेगी।
घटना मोहन नगर दुर्ग थाना अंतर्गत गिरधारी नगर की 15 अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे की है। मोहननगर टीआई विजय यादव ने बताया कि पुलिस को भूपेन्द्र यादव ने यह सूचना दी कि उसकी पत्नी सुप्रिया यादव ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने उसी दिशा में जांच शुरू की। तभी केस में एक नया मोड़ आ गया। उसकी पत्नी सुप्रिया यादव के जीवित होने का पता चला। वह गंडई चली गई थी और अपनी छोटी बहन से फोन पर बात की थी। दुर्ग पुलिस की सूचना पर वह कहीं भागती इसके पहले गंडई पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
ऐसे रची प्रेमी के साथ साजिश पुलिस ने बताया कि गंडई की रहने वाली सुप्रिया यादव की शादी गिरधारी नगर दुर्ग निवासी भूपेन्द्र यादव से हुई थी। उससे एक बेटा और बेटी है। इधर शादी के बाद भी सुप्रिया अपने बचपन के प्रेमी उमेश साहू से मेलजोल रखे हुई थी। इस बीच सुप्रिया ने उसके साथ हमेशा के लिए रहने का (CG Crime News) वादा किया। फिर दोनों ने साजिश रची कि उसकी कदकाठी की किसी दूसरी महिला को उसके घर में जला देंगे। उसका पति और समाज यह समझेगा कि सुप्रिया ने आत्महत्या कर ली है और फिर दोनों हमेशा के लिए एक साथ रहेगे।
इसके लिए गंडई में प्रेमी उमेश साहू ने अपने मेडिकल दुकान में दवा लेने आई एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को मेडिकल (Crime News) दुकान में ही छुपा कर रखा। रात में महिला के शव को कार में रखा और अपने दोस्त प्रदीप जंघेल के साथ आधी रात सुप्रिया के घर दुर्ग पहुंचे। रात में लाश को सुप्रिया के घर में जला दिया और फरार हो गए।