CG Monsoon Update 2024: निन दाब का स्तर बढ़ा, होगी बारिश
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून की सक्रियता और इससे बनने वाले सिस्टम से अब बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 20 जुलाई से प्रदेशभर में निन दाब का स्तर बढ़ सकता है, जिससे झमाझम बारिश संभावित है। इसके साथ ही अब तापमान में गिरावट का क्रम शुरू होने की भी संभावना बन रही है। जिले में 1 जून से 17 जुलाई तक 178.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा 308.4 मिमी पाटन तहसील में व न्यूनतम 114.5 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है।Rain Alert: 9 जिलों में आफत की बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी। प्रदेश के धमतरी, सुकमा, कोंडागांव, गरियाबंद सहित 9 जिलों में आफत की बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है। इस वजह से प्रदेश में जोरदार पानी (Monsoon 2024) गिरेगा। मध्य बंगाल की खाड़ी से लेकर कलिंगपट्टनम, जैसलमेर, राजनांदगांव, कोटा, नरसिंहपुर और गुना तक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।Monsoon 2024: 19 जुलाई से लगभग पूरे प्रदेश में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र विदर्भ (Monsoon Alert) और दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना हुआ है। इस वजह से अगले तीन दिन बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।IMD Alert: 21 जुलाई तक इन जिलों में येलो अलर्ट
18 जुलाई- गुरुवार को धमतरी, गरियाबंद, कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।19 जुलाई- शुक्रवार को गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
20 जुलाई- शनिवार को बस्तर और बीजापुर जिले में हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं गरियाबंद, धमतरी, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
21 जुलाई- रविवार को गरियाबंद में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो वहीं धमतरी, महासमुंद, बस्तर और कोण्डागांव में (Monsoon 2024) भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।