Monsoon 2024: मानसून का इंतजार अब खत्म हो गया है। बस्तर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में भी आज से बारिश को दौर शुरू हो गया है। वहीं आने वाले 24 जून तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। ( CG Weather News ) मौसम में आए बदलाव से एक ओर जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर अब किसान खेती किसानी के काम में व्यस्त हो जाएंगे।
Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में प्री मानसून सक्रिय हो गया है। गुरुवार को दिनभर धूप-छाँव बना रहा। वहीं शाम होते ही आसमान में काले बादल छाए गए। रायपुर शहर से लगे कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने आंधी और वज्रपात को लेकर 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 4 दिनों तक यानी 24 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने की संभावना है। इसके असर से लगातार बारिश होगी। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चली।
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते पांच दिनों से मानसून प्रदेश के तटीय हिस्से में अटका हुआ है। 21 जून तक ही प्रदेश के मध्य क्षेत्र में मानसून की एंट्री हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में प्री मानसून का आगमन हो चुका है। वहीं दो-चार दिनों में कुछ और हिस्सों में प्री मानसून सक्रिय रहेगा। ऐसे में ज्यादातर जिलों में तीन-चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।
Monsoon 2024: अब तक 47.3 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 1 जून से 20 जून तक 47.3 मिलीमीटर बारिश कम हुई है। अब तक महज 40.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि अब तक 88.1 मिलीमीटर वर्षा हो जानी चाहिए थी। वहीं, अगले दो दिनों में बारिश और अंधड़ की संभावना है। प्रदेश में कुछ दिनों से मानसून की गतिविधियां थम से गई थीं। हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश होती रही।
CG Weather Update: इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
पांचों संभाग में बारिश की संभावना है। इन संभागों में से कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और कई जिलों में तेज अंधड़ चलने की संभावना है। इनमें से राजनांदगांव, बिलासपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीरचांपा, कोरबा, दुर्ग, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में बारिश के आसार हैं। वहीं सरगुजा और बस्तर संभाग के कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन जिलों के कई जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
Hindi News / Bhilai / Monsoon 2024: झूम के आया मानसून, होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट