scriptरेल मंत्रालय ने दी CM के गृह जिले को नई रेल कॉरिडोर की सौगात, बलौदाबाजार-खरसिया तक बिछेगी लाइन | Ministry of Railways has given the new Rail Corridor in Durg District | Patrika News
भिलाई

रेल मंत्रालय ने दी CM के गृह जिले को नई रेल कॉरिडोर की सौगात, बलौदाबाजार-खरसिया तक बिछेगी लाइन

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने दुर्ग जिले (Durg District) को नई रेल कॉरिडोर (Rail corridor) की सौगात दी है। नई रेल कॉरिडोर का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। (Bhilai news)
 

भिलाईJun 27, 2019 / 11:25 am

Dakshi Sahu

Rail corridor

West Central Railway invites application for 1047 apprentice posts

ताराचंद सिन्हा @भिलाई. कसारीडीह, हनोदा, सांतरा पाटन के लोगों को अब मुंबई-हावड़ा (mumbai howrah route) सहित अन्य रूट की टे्रन (Train) पकडऩे के लिए दुर्ग (Durg) या रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Raiway satation) तक सफर नहीं करना पड़ेगा। एक्सप्रेस, पैसेंजर सहित गुड्स टे्रन अब उनके गांवों से होकर गुजरेंगी। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने दुर्ग जिले (Durg District) को नई रेल कॉरिडोर (Rail corridor) की सौगात दी है। मोहलाई दुर्ग से नया रायपुर- बलौदाबाजार-खरसिया तक एक नई रेल लाइन बिछाने का निर्णय लिया है। नई रेल कॉरिडोर का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। (Bhilai news)
शुरू हुआ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने नई रेल कॉरिडोर (Rail corridor)के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुआवजा की प्रक्रिया पूरी होते ही मोहलाई दुर्ग-पोटियाकला-कसारीडीह-हनोदा-सांतरा- ठकुराइन टोला नया रायपुर तक नई ब्राडगेज (विद्युतीकृत लाइन) रेल लाइन बिछाने काम शुरू करेगा। रेल लाइन को नया रायपुर,बलौदाबाजार, खरसिया होते मुंबई-हावड़ा दक्षिण पूर्व मध्य रेल लाइन से जोड़ दिया जाएगा।
जानिए एक नजर में पूरे प्रोजेक्ट को
266 किलोमीटर लंबा होगा खरसियां-बलौदाबाजार-नया रायपुर-दुर्ग कॉरिडोर
11 किलोमीटर नया रायपुर की सीमा में बिछाई जाएगी रेल लाइन
12 किलोमीटर दुर्ग जिले की सीमा में बिछाई जाएगी ब्रॉडग्रेज
21 गांव के किसान प्रभावित होंगे रेल कॉरिडोर की जमीन से
349.02 हेक्टेयर जमीन किसानों किया जाएगा अधिग्रहण
5 सितंबर 2018 को रेल मंत्रालय जारी कर चुकी है अधिसूचना
भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी
रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर (South East Central railway zone) ने खरसिया-बलौदाबाजार-नया रायपुर-दुर्ग 266 किलोमीटर नई ब्राडग्रेज (विद्युतीकृत लाइन) के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक रेल लाइन (Rail line) बिछाने का काम तीन पार्ट में होगा। खरसिया-बलौदाबाजार के बीच रेल लाइन बिछाने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बलौदाबाजार-नया रायपुर के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए अगस्त 2019 में नोटिफिकेशन किया जाएगा। (Bhilai news)
नई रेल लाइन के यह होंगे फायदे
रेल लाइन छत्तीसगढ रेल कार्पोरेशन लिमिटेड, रेलवे व निजी कार्पोरेशन लिमिटेड, रेलवे निजी भागीदारिता के सयुंक्त उपक्रम, कोल व सीमेंट का आसानी से परिवहन किया जा सकेगा।
बलौदाबाजार और दुर्ग जिले में 6-6 सीमेंट की कंपनी है। कंपनियां गुड्स टे्रनों से सीमेंट प्रदेश से बाहर सप्लाई करेंगी।
ठकुराइन टोला, बठेना, सांतरा पाटन के लोगों को दुर्ग स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई रेल लाइन के साथ स्टेशन बनने पर सीधे सीधे हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन से यात्रा करने में सुविधा होगी।
रायगढ़ जिले के खरसिया, बलौदाबाजार, पलारी, कसडोल, बिलाईगढ़, नया रायपुर की यात्रा कर सकेंगे।
दुर्ग जिले के यह गांव जुड़ेंगे रेल लाइन से
पाटन-13 – ठकुराईन टोला, बठेना, देमार,अरसनारा, नवागांव, देवादा, सांतरा, बोहारडीह, फेकारी, धौंराभाठा, मानिकचौरी, घुघसीडीह, खोपली
दुर्ग- 8 – बोरीगारका, कोकड़ी, कोडिय़ा, हनोदा, पोटियाकला,कसीरीडीह, दुर्ग, मोहलाई
जिले के 21 गांवों से गुजरेगी नई रेल लाइन
नई रेल लाइन (Rail line) दुर्ग जिले के 21 गांवों से होकर गुजरेगी। नया रायपुर से शुरू होकर परसदा, ठकुराइन टोला, बठेना, देमार,अरसनारा, नवागांव, देवादा, सांतरा, बोहारडीह, फेकारी, धौंराभाठा, मानिकचौरी, घुघसीडीह, खोपली, बोरीगारका, कोकड़ी, कोडिय़ा, हनोदा, पोटियाकला,कसीरीडीह होते हुए मोहलाई के पास मुंबई-हावड़ा दक्षिण पूर्व मध्य रेलव लाइन से जुड़ेगी। (Bhilai news)
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News/ Bhilai / रेल मंत्रालय ने दी CM के गृह जिले को नई रेल कॉरिडोर की सौगात, बलौदाबाजार-खरसिया तक बिछेगी लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो