scriptभिलाई-चरोदा MIC ने पदुमनगर और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की कालोनियों के हस्तांतरण पर लगाई मुहर | MIC meeting held in Bhilai-Charoda Municipal Corporation | Patrika News
भिलाई

भिलाई-चरोदा MIC ने पदुमनगर और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की कालोनियों के हस्तांतरण पर लगाई मुहर

नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में कालोनियों ने हस्तांतरण समेत कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया। (Bhilai charoda nagar nigam )

भिलाईAug 17, 2020 / 12:53 pm

Dakshi Sahu

भिलाई-चरोदा MIC ने पदुमनगर और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की कालोनियों के हस्तांतरण पर लगाई मुहर

भिलाई-चरोदा MIC ने पदुमनगर और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की कालोनियों के हस्तांतरण पर लगाई मुहर

भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में कालोनियों ने हस्तांतरण समेत कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया। यह बैठक 14 अगस्त को महापौर चंद्रकान्ता माण्डले की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिन अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी, उसमें निगम क्षेत्र में मौजूद छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की कालोनियों का हस्तांतरण शामिल है। इससे इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी। शासन से आने वाली बड़ी रकम यहां के विकास कार्य में लगाना होगा। असल में इन कालोनियों में वह काम भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है, जो हाउसिंग बोर्ड को ही करना था। इसी तरह से कालोनियों में अतिरिक्त निर्माण समेत ढेर सारे कब्जे हो चुके हैं। इसकी वजह से भी दिक्कत निगम के अधिकारियों को उठानी पड़ रही है।
यह काम किया जाएगा क्षेत्र में
नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा क्षेत्र में अधोसंरचना मद से देवबलौदा करसा तालाब का विकास काम किया जाएगा। वार्ड-40 गनियारी में सीमेंटीकरण का काम किया जाना है। वार्ड-14 सिरसा रेल्वे गेट से गैलेक्सी चौक तक बीटी रोड निर्माण काम, सप्लाई ऑफ मैन पॉवर (कम्प्यूटर ऑपरेटर, भृत्य, सफाई कर्मी) काम की स्वीकृति, सहायक अभियंता टीके देव की स्वैच्छित सेवानिवृत्त की स्वीकृति शासन को पुष्टि के लिए भेजने का निर्णय लिया गया।
प्लेसमेंट एजेंसी से सफाई व्यवस्था
विश्व बैंक आवासीय योजना के तहत अधूरे भवनों की आम नीलामी से मिले उच्चतम राशि को शासन को भेजे जाने की स्वीकृति, प्लेसमेन्ट एजेंसी के माध्यम से सफाई व्यवस्था, मूलभूत सुविधाओं के संपादन के लिए सफाई कामगार व श्रमिक की आपूर्ति के लिए स्वीकृति, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल आवासीय कालोनी चरोदा, पदुमनगर व उमदा के हस्तान्तरण की स्वीकृति, मुख्यमंत्री सुगम योजनांतर्गत शासकीय भवनों तक पहुंच मार्गों का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की स्वीकृति, वार्ड – 31, 32 में आरसीसी नाली निर्माण, कांक्रीट सीमेंटीकरण, बीटी रोड निर्माण काम, कांक्रीट कॉपिंग काम व सीसी रोड निर्माण काम की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई है। बैठक में निगम आयुक्त किर्तीमान सिंह राठौर, सदस्य चंद्रप्रकाश पाण्डेय, आशा यादव, तुलसी मरकाम, अपर्णा दास सुब्रोतो, नदिंनी जांगड़े, किशोर साहू, मौजूद थे। पिछली बैठक आयुक्त मौजूद नहीं थे, इस वजह से बैठक टाल दी गई थी।

Hindi News / Bhilai / भिलाई-चरोदा MIC ने पदुमनगर और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की कालोनियों के हस्तांतरण पर लगाई मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो