दुबई में बैठे महादेव ऐप ऑनलाइन ( Mahadev online betting App ) सट्टा कारोबारी सौरभ चंद्राकर समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ ईडी (ED) फेमा के तहत कार्रवाई कर रही है। इधर पुलिस ने देशभर में संचालित महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के 15 ब्रांच को ध्वस्त कर दिया है। अब पुलिस कॉरपोरेट अकाउंट के जरिए महादेव ऐप से जुड़े बड़े लोगों की कुंडली तैयार कर रही है, जिसमें बड़े व्यापारी, पार्षद, समाजसेवी और सरकारी नौकरी करने वालों के नाम सामने आ सकते हैं।
15 प्रकरण में 2 करोड़ रुपए से अधिक कराए फ्रीज
पुलिस ने महादेव ऐप ऑनलाइन सटोरियों के खिलाफ 15 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज किए। 82 आरोपियों की गिरफ्तारी की। 15 प्रकरणों में कॉरपोरेट अकाउंट को खंगाला गया। इसमें बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है। पुलिस ने बैंक से डिटेल लेकर उसे खंगाला तो 104 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन चौंकाने वाले मिले। इसके अलावा 2 करोड़ 12 लाख रुपए को बैंक में फ्रीज करा दिया।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि महादेव ऐप ऑनलाइन सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अभी तक ऑपरेट करने वालों की गिरफ्तारी हुई। अब बड़ी मछलियों की कुंडली तैयार की गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।