scriptLumpy Virus In CG: छत्तीसगढ़ में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, संक्रमित हुए कई गौवंश, पशु चिकित्सा विभाग ने की पुष्टि | Lumpy Virus In CG: Lumpy virus infection spread in Bhilai | Patrika News
भिलाई

Lumpy Virus In CG: छत्तीसगढ़ में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, संक्रमित हुए कई गौवंश, पशु चिकित्सा विभाग ने की पुष्टि

Lumpy Virus In CG गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीम फिर यहां पहुंची। टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लंपी वाययस की पुष्टि भी की।

भिलाईNov 02, 2024 / 02:21 pm

Laxmi Vishwakarma

Lumpy Virus In CG
Lumpy Virus In CG: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लंपी वायरस का संक्रमण फैलते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि भिलाई के सुपेला में लंपी वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इसके फैलने की पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग ने की है। हाल ही में कुछ दिन पहले ही इसके लक्षण पाया गया था। अधिकारियों ने इसे लेकर टालमटोल का रवैया अपनाया था। इससे कई गौवंश संक्रमित हो गए हैं।

Lumpy Virus In CG: लंपी वायरस की ऐसे मिली जानकारी

आपको बता दें कि पांच दिन पहले सुपेला के कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को दी थी, लेकिन विभाग के अधिकारी इसे टाल रहे थे, लेकिन जब गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीम यहां पहुंची। टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लंपी वाययस की पुष्टि भी की।
यह भी पढ़ें

लंपी वायरस का अटैक: बस्तर में मवेशी बाजारों पर लगा प्रतिबंध, दूसरे राज्य से लाने से पहले अनुमति जरूरी

पीड़ित मवेशियों का वैकसीनेशन

Lumpy Virus In CG: मवेशियों में लगातार फैल रहे लंपी वायरस को देख सुपेला के पार्षद रविशंकर कुर्रे को कल पूरे एरिया में मुनादी करने कहा गया है ताकि मवेशियों के मालिक अपने-अपने मवेशी घर पर रखें जिससे उनका वैक्सीनेशन हो सकें। वहीं एक टीम भी सुपेला में मौजूद लंपी वायरस से पीड़ित मवेशियों का वैकसीनेशन भी कर रहे हैं और जिनमें ज्यादा वायरस ज्यादा फैल गया है। उन लावारिश मवेशियों को गोठान में शिफ्ट करने को कहा गया है। ताकि वहां उन्हें अलग से रखा जा सकें।

Hindi News / Bhilai / Lumpy Virus In CG: छत्तीसगढ़ में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, संक्रमित हुए कई गौवंश, पशु चिकित्सा विभाग ने की पुष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो