Lumpy Virus In CG: लंपी वायरस की ऐसे मिली जानकारी
आपको बता दें कि पांच दिन पहले सुपेला के कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को दी थी, लेकिन विभाग के अधिकारी इसे टाल रहे थे, लेकिन जब गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीम यहां पहुंची। टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने
लंपी वाययस की पुष्टि भी की।
पीड़ित मवेशियों का वैकसीनेशन
Lumpy Virus In CG: मवेशियों में लगातार फैल रहे लंपी वायरस को देख सुपेला के पार्षद रविशंकर कुर्रे को कल पूरे एरिया में मुनादी करने कहा गया है ताकि मवेशियों के मालिक अपने-अपने मवेशी घर पर रखें जिससे उनका वैक्सीनेशन हो सकें। वहीं एक टीम भी सुपेला में मौजूद लंपी वायरस से पीड़ित मवेशियों का
वैकसीनेशन भी कर रहे हैं और जिनमें ज्यादा वायरस ज्यादा फैल गया है। उन लावारिश मवेशियों को गोठान में शिफ्ट करने को कहा गया है। ताकि वहां उन्हें अलग से रखा जा सकें।