कुंभ के लिए पहली स्पेशल गाड़ी
दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल 31 जनवरी, 5 फरवी, और 28 फरवरी को 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर 4 बजे, उसलापुर 5.55 बजे, पेंड्रा रोड 7.13 बजे होते हुए अनूपपुर 8.10 बजे, शहडोल 8.55 बजे, उमरिया 10 बजे कटनी 12.15 बजे पहुंचेगी। कुंभ के लिए दूसरी स्पेशल गाड़ी
दुर्ग-कटनी
कुंभ मेला स्पेशल 14 फरवरी को 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर 4 बजे, उसलापुर 5.55 बजे, पेंड्रा रोड 7.13 बजे होते हुए अनूपपुर 8.10 बजे, शहडोल 8.55 बजे, उमरिया 10 बजे कटनी 12.15 बजे पहुंचेगी।
कटनी – दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 14 फरवरी को कटनी से 12.45 बजे रवाना होकर 14.20 बजे उमरिया 15.20 बजे शहडोल 16 बजे अनूपपुर 16.45 बजे पेंड्रा रोड, 19.20 बजे उसलापुर, 21.55 बजे रायपुर होते हुए 0.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस गाड़ी में 4 सामान्य कोच, 14 स्लीपर कोच, 1 एसी थ्री, 1 एसी टू, 2 एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा रहेगी।