भिलाई

Indian Railway: प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें फरवरी तक पैक, 150 तक पहुंची वेटिंग लिस्ट..

Indian Railway: भिलाई जिले में उत्तरप्रदेश प्रयागराज में महाकुंभ में पुण्य स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

भिलाईJan 20, 2025 / 12:27 pm

Shradha Jaiswal

Indian Railway: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में उत्तरप्रदेश प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में पुण्य स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दुर्ग जिले से भी हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ (Mahakumbh) में जा रहे हैं। इसके कारण दुर्ग से प्रयाग जाने वाली वाली सभी ट्रेनें फुल चल रही है।
दुर्ग से जाने वाली ट्रेन गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग नौतनवा में कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है। हर दिन इन गाड़ियों की वेटिंग लिस्ट लंबी होते जा रही है। 19 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक यह तीनों गाड़िया फुल चल रही है।
यह भी पढ़ें

Indian Railway Jobs 2024: रेलवे में 14 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई

Indian Railway: दो जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन भी चलेगी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में इस बार चलने वाले महाकुंभ की तिथि 14 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक है। इस कारण श्रद्धालुओं की भीड़ दिन पर दिन बढ़ते जा रही है। 14 जनवरी के बाद से अब शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान के साथ महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का समापन होगा। वही श्रद्धालु न सिर्फ ट्रेनों का सहारा ले रहे है बल्कि बस और प्राइवेट गाड़ियां की बुकिंग कर रवाना हो रहे हैं। जिसकी वजह से बस और प्राइवेट गाड़ियों में भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है।

जानिए, प्रयागराज जाने की सुविधा व किराया

दुर्ग से जाने वाली ट्रेन गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग नौतनवा तीनों ट्रेनों में फरवरी तक बर्थ फुल है। वहीं तीनों ट्रेनों के स्लीपर कोच में 60 से लेकर 150 तक की वेटिंग लिस्ट चल रही है। वहीं थर्ड एसी कोच में भी 20 लेकर 40 तक के वेटिंग लिस्ट, सेकंड में 30 और फर्स्ट एसी में भी वेटिंग लिस्ट है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से दुर्ग-कटनी के बीच चार फेरों की लिए ट्रेन दौड़ेगी। यह ट्रेने दुर्ग से रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी मार्ग से चलाई जा रही है। इस गाड़ी में 4 सामान्य कोच, 14 स्लीपर कोच, 1 एसी थ्री, 1 एसी और दो एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा होगी।
cg news
गाड़ी 08761 दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल 31 जनवरी, 5 व 28 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होगी। वहीं गाड़ी 08762 कटनी-दुर्ग 31 जनवरी, 5 व 28 फरवरी को कटनी से, गाड़ी 08793 दुर्ग-कटनी 14 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे दुर्ग से निकलेगी। गाड़ी 08794 कटनी-दुर्ग 14 फरवरी को कटनी से निकलेगी।

बस से किराया

ट्रेवल्स एजेंसी वालों ने बताया कि यहां से हर दिन एक बस रामदूत जाती है, जो कि दोपहर दो बजे शहर से निकलती है और अगले दिन सुबह 6 बजे तक पहुंचाती है। इसमें जाने का किराया 2000-2500 हजार रुपए तक है। साथ ही 30 सीटों की सुविधा उपलब्ध है। ये बिलासपुर, रींवा और इलाहाबाद होकर पहुंचेगी।
cg news

प्राइवेट गाड़ियां

शहर में प्राइवेट गाड़ियों से जाया सकता है। इसमें उनको दो दिनों का करीब 18-20 हजार रुपए का खर्च आने-जाने का होगा। इसमें उन्हेें 11 घंटों का सफर तय करना होगा। ये गाड़ियां कर्वधा, पंडरिया और शहडोल, रीवा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / Indian Railway: प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें फरवरी तक पैक, 150 तक पहुंची वेटिंग लिस्ट..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.