scriptIIT Bhilai: नई तकनीक, मोबाइल टॉवर में दिक्कत होने पर तुरंत ऑपरेटर को सूचना देगा आपके फोन का चैटबॉट | IIT Bhilai: New technology, if there is a problem with the mobile tower, your | Patrika News
भिलाई

IIT Bhilai: नई तकनीक, मोबाइल टॉवर में दिक्कत होने पर तुरंत ऑपरेटर को सूचना देगा आपके फोन का चैटबॉट

IIT Bhilai: भिलाई जिले में अकसर मोबाइल फोन पर बात करते हुए आपका कॉल कट जाता है। इससे काफी चिड़चिड़ाहट फील होती है। इसको ही कॉल ड्रॉप कहा जाता है।

भिलाईNov 08, 2024 / 05:27 pm

Shradha Jaiswal

cg news
IIT Bhilai: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में अकसर मोबाइल फोन पर बात करते हुए आपका कॉल कट जाता है। इससे काफी चिड़चिड़ाहट फील होती है। इसको ही कॉल ड्रॉप कहा जाता है। टेलीकॉम सेक्टर की इस अहम समस्या का समाधान अब आईआईटी भिलाई की टेक्नोलॉजी से निकाला जा सकेगा।
IIT Bhilai: इसके लिए आईआईटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेगा। यह तकनीक 4जी और लेटेस्ट 5जी सर्विसेज को सपोर्ट करेगा। इस सिस्टम के जरिए आईआईटी भिलाई की आय भी होगी, क्योंकि इसे एक निजी कंपनी के साथ साझा करने की तैयारी है। यह प्रोजेक्ट आईआईटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गगन राज गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

IIT Bhilai: कैसे काम करेगी नई तकनीक

IIT Bhilai: आईआईटी प्रबंधन ने दावा किया है कि उनकी इस तकनीक से कॉल ड्र्रॉप और क्रॉस कनेक्शन की समस्या शुरुआती चरणों में 5 फीसदी तक नियंत्रण में आएगी। इसके बाद तकनीक विस्तार के साथ इसका प्रतिशत बढ़ता चला जाएगा। मोबाइल फोन में सिग्नल कम होने की समस्या नहीं रहेगी।
मोबाइल से कनेक्ट होने वाले टॉवर में इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, वहीं फोन में भी ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे बातचीत की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आएगा। जिस मोबाइल टावर पर उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होगी, वहां से कॉल दूसरे टावर में स्थानांतरित कर दी जाएगी। अभी तक रूट बदलने की स्थिति में ही कॉल दूसरे टावर पर डायवर्ट हुआ करता था।
iit bhilai
मोबाइल से कनेक्ट होने वाले टॉवर में इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी
फोन में भी ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा
बातचीत की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आएगा
जिस मोबाइल टावर पर उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होगी

Hindi News / Bhilai / IIT Bhilai: नई तकनीक, मोबाइल टॉवर में दिक्कत होने पर तुरंत ऑपरेटर को सूचना देगा आपके फोन का चैटबॉट

ट्रेंडिंग वीडियो