भिलाई

CG Heavy rain: एक घंटे तक हुई मुसलाधार बारिश, घुटनों तक भरा पानी, अगले 24 घंटों का अलर्ट जारी

CG Heavy rain: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिले रहेंगे। खासकर दुर्ग संभाग में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भिलाईSep 10, 2024 / 03:47 pm

Love Sonkar

CG Heavy rain: प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून से हल्की से मध्यम बारिश का दौर दोबारा शुरू हो गया है। सोमवार को दुर्ग जिले में जहां दिन में तेज धूप निकली वहीं शाम होते-होते बादल काले हो गए और फिर बरस पड़े। भिलाई में करीब एक घंटे मुसलाधार बारिश हुई।
इससे प्रमुख चौराहों में घुटनों तक पानी भरने से राहगिरों का काफी समस्या का सामना करना पड़ा। पहले रविवार रात में दुर्ग जिले में 1.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी, वहीं सोमवार की शाम को 4.3 मिमी बारिश कुछ घंटों में हो गई। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिन जिले में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: CG Heavy Rain: 24 घंटे की लगातार बारिश से इंद्रावती और शबरी नदियों का बढ़ा जलस्तर, सैकड़ों गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा…

वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिले रहेंगे। खासकर दुर्ग संभाग में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भले ही बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है, लेकिन इससे उमस में कोई कमी नहीं आई है।
सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान औसत से अभी भी 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी पर 32.4 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान एक डिग्री की वृद्धि के साथ 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। एक हफ्ते से दिन और रात के तापमान में कोई बड़ी गिरावट या वृद्धि नहीं हुई है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। वहीं नारायणपुर और उससे लगे इलाकों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नारायणपुर में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश होने की वजह से नदी और नाले उफान पर आ गए हैं। वहां स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है। एक गहन अबदाब उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर तैयार हुआ है।
यह अगले 24 घंटों में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के ऊपर फैल जाएगी। इससे बनने वाला सिस्टम छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलोें में बारिश कराने की संभावना है। वहीं दुर्ग और रायपुर संभाग में इसका प्रभाव अधिक दिख सकता है।

Hindi News / Bhilai / CG Heavy rain: एक घंटे तक हुई मुसलाधार बारिश, घुटनों तक भरा पानी, अगले 24 घंटों का अलर्ट जारी

लेटेस्ट भिलाई न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.