scriptदुर्ग जिले में बर्ड फ्लू जैसा पहला मामला, उड़ते-उड़ते जमीन पर गिरी कोयल, चंद मिनटों में मौत, राहगीर ने कैमरे में कैद की पूरी घटना | First case of bird flu in Durg district, cuckoo fell on flying ground | Patrika News
भिलाई

दुर्ग जिले में बर्ड फ्लू जैसा पहला मामला, उड़ते-उड़ते जमीन पर गिरी कोयल, चंद मिनटों में मौत, राहगीर ने कैमरे में कैद की पूरी घटना

जिला के जामगांव आर टेमरी के पास आसमान में उड़ रही कोयल अचानक जमीन पर आ गिरी। चंद मिनटों में तड़पकर उसकी मौत हो गई।

भिलाईJan 09, 2021 / 01:47 pm

Dakshi Sahu

दुर्ग जिले में बर्ड फ्लू जैसा पहला मामला, उड़ते-उड़ते जमीन पर गिरी कोयल, चंद मिनटों में मौत, राहगीर ने कैमरे में कैद की पूरी घटना

दुर्ग जिले में बर्ड फ्लू जैसा पहला मामला, उड़ते-उड़ते जमीन पर गिरी कोयल, चंद मिनटों में मौत, राहगीर ने कैमरे में कैद की पूरी घटना

दुर्ग. कोरोना वायरस के बीच अचनाक देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने से लोग दहशत में है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बर्ड फ्लू जैसा पहला मामला आया है। शनिवार को जिला के जामगांव आर टेमरी के पास आसमान में उड़ रही कोयल अचानक जमीन पर आ गिरी। चंद मिनटों में तड़पकर उसकी मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे भिलाई के समाजसेवी दिनेश सिंह ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। उन्होंने पत्रिका से बातचीत करते हुए बताया कि वे किसी काम से धमतरी गए थे। लौटते वक्त जामगांव आर टेमरी के पास अचानक उनकी कार के सामने कोयल गिरी। गाड़ी रोककर देखा तो कोयल में थोड़ी जान बची थी, लेकिन चंद मिनटों में उसकी मौत हो गई। सतर्कता बरतते हुए घटना की सूचना सीधे डॉयल 112 में दी। ताकि पशु चिकित्सा विभाग की टीम आकर मृत पक्षी का सैंपल ले सके। बता दें कि इसके पहले बालोद जिले में आसमान में उड़ते हुए कौवे जमीन पर आ गिरे और उनकी मौत हो गई। मृत कौवों में बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर करते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
तीन दिनों से लगातार प्रदेश में हो रही पक्षियों की मौत
पड़ोसी मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में भी तीन दिनों से लगातार पक्षियों की मौत हो रही है। अभी तक सिर्फ बालोद जिले से ही कौवों की मौत की खबरें आ रही थीं लेकिन शुक्रवार को बस्तर में जहां दो मुर्गियों की मौत हो गई, वहीं कोरबा में तीन दिनों में 36 कबूतरों ने दम तोड़ दिया है। दूसरी ओर बालोद शहर में एक और दल्लीराजहरा में 11 और कौवों की मौत हो गई। पशुधन विभाग सभी स्थानों से सैंपल जमा कर भोपाल भेजने की तैयारी कर रहा है। बालोद में मृत पाए गए कौवों के सैंपल की रिपोर्ट 1-2 दिन में आने की संभावना है। इसके बाद ही बर्ड फ्लू का पता चलेगा, फिलहाल इन मौतों को संदिग्ध माना जा रहा है। संचालक पशुधन विकास मथेश्वर वी. ने बताया कि पोल्ट्री फॉर्मों से निरंतर सैंपल लेकर जांच की जाती है। अभी तक किसी भी फॉर्म से बर्ड फ्लू के लक्षण वाली जानकारी नहीं मिली है। बर्ड फ्लू को लेकर घबराने वाली कोई बात नहीं है। बालोद के पक्षियों का सैंपल भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट एक-दो दिन में मिल जाएगी।
देश के छह राज्यों में बर्ड फ्लू
देश में कुछ राज्यों में पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सावधानी बरती जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी बर्ड फ्लू का एक मामला मिलने के बाद सभी चिडिय़ाघरों में सर्तकता बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को परामर्श जारी किया है कि एक भी मामला सामने आने पर संक्रमित पक्षियों को तत्काल मार दिया जाए। छह राज्यों केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। उधर दिल्ली में मयूर विहार के सेंट्रल पार्क का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह दर्जनों कौवों की मौत हो रही है। पार्क के केयरटेकर के अनुसार करीब 100 कौवों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Bhilai / दुर्ग जिले में बर्ड फ्लू जैसा पहला मामला, उड़ते-उड़ते जमीन पर गिरी कोयल, चंद मिनटों में मौत, राहगीर ने कैमरे में कैद की पूरी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो