scriptबुजुर्ग साइबर ठगी का शिकार, अकाउंट से ठग ने उड़ाए 99 हजार रुपए | Elderly victim of cyber fraud, fraudster stole 99 thousand | Patrika News
भिलाई

बुजुर्ग साइबर ठगी का शिकार, अकाउंट से ठग ने उड़ाए 99 हजार रुपए

Cyber Crime News : रिसाली निवासी बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से यूपीआई के जरिए करीब 99 हजार 995 रुपए ट्रांजेक्शन हो गया।

भिलाईNov 09, 2023 / 03:08 pm

Kanakdurga jha

अकाउंट से ठग ने उड़ाए 99 हजार रुपए

अकाउंट से ठग ने उड़ाए 99 हजार रुपए

भिलाई। Cyber Crime News : रिसाली निवासी बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से यूपीआई के जरिए करीब 99 हजार 995 रुपए ट्रांजेक्शन हो गया। शिकायत पर पुलिस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। नेवई पुलिस ने बताया कि रिसाली सेक्टर निवासी संतोष कुमार दीक्षित (59 साल) का सेक्टर-4 एसबीआई में खाता है। 5 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : “सट्टे पे सट्टा, भूपेश कका” गृह मंत्री अमित शाह जशपुर में की चुनावी सभा, कांग्रेस के खिलाफ कही ये बड़ी बात

Cyber Crime News : खुद को बैंक का अधिकारी बताया। यूपीआई की सुविधा बंद करने का झांसा दिया। उसे 1930 मैं कॉल करने के लिए कहा जैसे ही संतोष कुमार ने कॉल किया यूपीआई के जरिए उसके खाता से 99 हजार 995 रुपए कट गया। जब उसने अपना बैलेंस चेक किया तो उसके खाते से पैसे गायब हो गया था मामले में अपराध करके पुलिस जांच कर रही है।

Hindi News/ Bhilai / बुजुर्ग साइबर ठगी का शिकार, अकाउंट से ठग ने उड़ाए 99 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो