भिलाई

IIT भिलाई में होगी ड्रोन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई, इंजीनियर छात्रों को मिलेगी 40 घंटे की ट्रेनिंग

Drone Technology In IIT Bhilai : छत्तीसगढ़ के बीटेक-एमटेक के छात्रों को अब आईआईटी भिलाई ड्रोन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देगा।

भिलाईMar 11, 2024 / 11:33 am

Kanakdurga jha

IIT Bhilai Drone Technology : छत्तीसगढ़ के बीटेक-एमटेक के छात्रों को अब आईआईटी भिलाई ड्रोन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देगा। शुरुआती चरण में यह 40 घंटे का कोर्स होगा, जिसमें ड्रोन की प्रैक्टिकल और थ्योरिटिकल ट्रेनिंग मिलेगी। यह ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्रों को सर्टिफाइड ड्रोन तकनीक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कोर्स की शुरुआत शनिवार से बीआईटी में हुई।
इसके लिए आईआईटी भिलाई को आईटी मंत्रालय ने 5 साल की अवधि के लिए 40 लाख का अनुदान दिया है। यह प्रोजेक्ट 2027 तक जारी रहेगा। इस योजना में आईआईटी अलग-अलग कॉलेजों में ट्रेनिंग का कैंप लगाएगा। इस कैंप में विद्यार्थियों को ड्रोन के कंपोनेंट की सभी तरह की जानकारियां दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें

गौ तस्करों का बड़ा नेटवर्क, बिना नंबर प्लेट की ट्रक में गौवंशों को ले जा रहे थे महाराष्ट्र, वायरल video में हुआ खुलासा



समझेंगे नियंत्रण और नेविगेशन

ड्रोन के लिए नियंत्रण और नेविगेशन की जानकारियां विद्यार्थियों को दी जाएंगी। बूटकैंप का लक्ष्य स्थिरता विश्लेषण, वैक्टर और गैर-रेखीय विशेषताओं को उजागर करने वाली नियंत्रण प्रणालियों को समझने और लागू करने के लिए एक मजबूत मंच विकसित करना है।
कैंप इमेज-आधारित ड्रोन का उपयोग सिखाएगा। आईआईटी भिलाई के सहायक प्रोफेसर डॉ. अविषेक अधिकारी और डॉ. सौम्यजीत प्रमाणिक ट्रेनिंग दे रहे हैं। ट्रेनिंग में शामिल विद्यार्थियों को ड्रोन सिमुलेशन सॉफ्टवेयर और डिजाइनिंग स्किल से भी अवगत कराया जा रहा है।

Hindi News / Bhilai / IIT भिलाई में होगी ड्रोन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई, इंजीनियर छात्रों को मिलेगी 40 घंटे की ट्रेनिंग

लेटेस्ट भिलाई न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.