खुर्सीपार में डबल मर्डर का मुख्य कारण शराब को बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक पति-पत्नी और आरोपी का परिवार पड़ोसी है। दोनों परिवारों के बीच शराब बेचने को लेकर आए दिन विवाद होता था। सोमवार को अरोपी आकाश शर्मा तैश में आ गया। वह तलवार लेकर सीधे मृतकों के घर पहुंच गया। आरोपी के पिता जगत पाल शर्मा और माता आशा शर्मा भी पहुंचे। तीनों ने मिलकर पति-पत्नी की हत्या कर दी।
दिलदहला देने वाले मर्डर के बाद मृतकों के तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश और माधवी के तीन बच्चे हैं। फिलहाल उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। खूनी खेल की सूचना मिलने के बाद डायल 112 के जवानों ने मृतकों को पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया था। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को रायपुर रेफर कर दिया था। सोमवार देर रात दोनों की मौत हो गई।