यह भी पढ़ें: CG News: आंबेडकर अस्पताल में सवा करोड़ की लागत से बन रहा ट्रामा सेंटर, इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को होगा फायदा जिला में डेंगू के अब तक 162 केस मिले हैं। इसमें 6 मरीज विभिन्न अस्पतालों में दाखिल हैं। शहर में शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। निगम और बीएसपी प्रबंधन फॉगिंग मशीन को शहर में दौड़ा नहीं रहे हैं।
इस वजह से आने वाले वक्त में डेंगू के और अधिक केस मिलने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग के सामने डेंगू फिर एक बड़ी चुनौती के तौर पर सामने आ रहा है। नए केस में 100 दूसरे जिला के और 62 दुर्ग जिले के बताए जा रहे हैं।