पुलिस महानिरीक्षक ने 30 लाख से अधिक की सायबर ठगी के मामले को संज्ञान में लेते हुए सायबर थाने में विवेचना की शुरुआत की। (Telegram) आरोपी ने टेलीग्राम के माध्यम से ठगी की है। ऑनलाइन प्लेटफार्म में डेली टास्क देकर अधिक लाभ कमाने का लालच दिया। (Cyber Crime in CG) घर बैठे ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में व्यापारी 30 लाख रुपए ठगा गए। सायबर थाना टीआई प्रशांत मिश्रा ने बाताय धारा 420, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66(डी) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
30 लाख साइबर ठगी का प्रकरण साइबर थाना में दर्ज किया गया है। एक्सपर्ट इसकी विवेचना करेंगे।तकनीकी यंत्र की आवश्यकता होगी। उसे उपलब्ध कराया जाएगा।
-रामगोपाल गर्ग, आईजी दुर्ग रेंज