इंस्पेक्टर को भी नहीं छोड़ा साइबर ठगों ने… इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के नाम पर की लाखों की ठगी, FIR दर्ज
अपहरण में नाबालिग भी शामिल
एनसीआरबी की रिपोर्ट में अपहरण के प्रकरण में सबसे ज्यादा नाबलिग शामिल हैं। इसमें कई ऐसे मामले भी है, जिसमें नाबालिगों को बहला फुसला कर भगा लिया गया। इसके अलावा कई ऐसे गंभीर प्रकरण रहे जिसमें फिरौती तक की मांग की गई। सोशल मीडिया में जान पहचान का भी उठाया फायदा वर्ष 2022 में हत्या के 39 प्रकरण सामने आए है। जिसमें प्रेम प्रसंग, अवैध संबंध, मामूली विवाद और संपंत्ति संबंधित विवाद हुए। जिसमें तैश में आकर हत्या की गई। वहीं 76 प्रकरण बलात्कार के दर्ज किए गए। बलात्कार के मामले में ज्यादातर शादी करने का प्रलोभन समेत अन्य तरह के मामले हैं। सोशल मीडिया में जान पहचान होने के बाद मिले फिर बलात्कार की घटनाएं भी हुई।
Bulldozer Action In Chhattisgarh : नहीं रहा बुलडोजर का खौफ… इन जगहों पर दोबारा खुल गई अवैध दुकानें
जिले में लगातार बदलते रहे सेनापतिसेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी आरके यादव का कहना है दुर्ग में लगातार सेनापति बदलते रहे है। थानों में पब्लिक रिलेशन खत्म है। टीआई एक कुनबे में बैठे रहते हैं। पब्लिक रिलेशन रहने से आधी समस्या मौके पर ही समाप्त हो जाती है। साथ ही पुलिस की मौजूदगी आम जगह और गली मोहल्ले से खत्म हो गई है। इसका फायदा अपराधी किस्म के लोग उठा रहे हैं।