scriptCG Weather Update: ठंड की रफ्तार हुई धीमी, 20 डिग्री पर पहुंचा तापमान, हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना | Cold slows down, temperature reaches 20 degrees | Patrika News
भिलाई

CG Weather Update: ठंड की रफ्तार हुई धीमी, 20 डिग्री पर पहुंचा तापमान, हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना

CG Weather Update: चक्रवाती तूफान फेंजल का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखा। इससे हवा की दिशा बदल गई और बड़ी मात्रा में नमी का आगमन हुआ। इससे बीते चार दिनों से दुर्ग जिला सहित संभाग में बादल छाए हुए हैं।

भिलाईDec 04, 2024 / 12:17 pm

Love Sonkar

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: ठंड के इस मौसम में मंगलवार को गर्मी का अहसास हुआ। दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान औसत से 5.2 डिग्री बढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक बादल छाए रहे, लेकिन फिर धूप निकल आई। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री की बढ़ोतरी पर 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले 24 घंटों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें: Winter 2024: दिसंबर की शुरुआत से ही बढ़ेगी ठंड, एक ही दिन में 2.4 डिग्री तक गिरा तापमान

इसके बाद अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। चार दिनों तक दुर्ग जिला सहित प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्के बादल छाए रहने की भी संभावना है। इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। पिछले हफ्ते तक दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री तक पहुंच गया था। इससे दिन और रात दोनों में ही हल्की ठंडक महसूस हो रही थी।
इसके बाद दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान फेंजल का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखा। इससे हवा की दिशा बदल गई और बड़ी मात्रा में नमी का आगमन हुआ। इससे बीते चार दिनों से दुर्ग जिला सहित संभाग में बादल छाए हुए हैं। एक-दो दिनों में बादल छटने के बाद दोबारा से ठंडक में इजाफा होने की संभावना जताई गई है।

Hindi News / Bhilai / CG Weather Update: ठंड की रफ्तार हुई धीमी, 20 डिग्री पर पहुंचा तापमान, हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो