scriptChhattisgarh Weather: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, आज से इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश…अंधड़ की चेतावनी | Chhattisgarh Weather: It will rain in these districts today | Patrika News
भिलाई

Chhattisgarh Weather: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, आज से इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश…अंधड़ की चेतावनी

Chhattisgarh Weather: मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि विंड शियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है।

भिलाईJun 10, 2024 / 11:10 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh Weather
Chhattisgarh Weather: प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही रविवार को दुर्ग जिले का मौसम भी बदल गया। दोपहर में 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने कहा है कि (Monsoon) सोमवार को जिले में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि तापमान में बड़ी गिरावट के अभी आसार नहीं है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि विंड शियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। इसके अलावा तैयार हो रहे साइक्लोन का असर भी हल्की बारिश के रूप में दिख सकता है। बहरहाल, सर्वाधिक गर्म अंबिकापुर में (Monsoon Update 2024) तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके बाद सबसे गर्म जिला मध्य छत्तीसगढ़ का दुर्ग है।
Chhattisgarh Weather
यह भी पढ़ें

Monsoon Update 2024: मानसून ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार! कुछ ही घंटों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश…Alert

Chhattisgarh Weather: भिलाई जिले में रात का न्यूनतम तापमान भी करीब एक डिग्री की मामूली गिरावट के साथ औसत 27.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 जून के बाद दुर्ग जिला सहित राजनांदगांव और कवर्धा में अच्छी बारिश के आसार बनने लगेंगे। अभी तापमान में बड़ी गिरावट नहीं आई है, लेकिन बदली से उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली है।

Chhattisgarh Weather: सुकमा में अटका है मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून सुकमा, हरनाई, बारामती, निजामाबाद, मलखानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर है। दक्षिण पश्चिम मानसून के मध्य अरब सागर के शेष भाग, महाराष्ट्र के कुछ और भाग और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अगले दो-तीन दिनों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं।
Chhattisgarh Weather

Monsoon Update 2024: बना हुआ है यह सिस्टम

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर (Pre-Monsoon) ऊंचाई तक फैला है। एक विंड शियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किलो मीटर से 7.6 किलोमीटर तक फैला है। सोमवार को एक दो स्थानों पर वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

जिला – अधि. – न्यू.

रायपुर – 40.5 – 26.7
अंबिकापुर – 40.4 – 26.6
बिलासपुर – 38.6 – 25.2
पेण्ड्रारोड – 38.1 – 23.8
जगदलपुर – 36.2 – 25.0
दुर्ग – 39.9 – 27.4

Chhattisgarh Weather: यहां हुई बारिश

बोड़ला 12.6 एमएम
मैनपाट 3.1 एमएम
कांकेर 2.5, एमएम
बगीचा 25.2 एमएम
बिलासपुर 12.0 एमएम
मस्तुरी 30.0 एमएम
बिल्हा 35.0 एमएम
चारामा 15.6 एमएम
छुईखदान 7.2 एमएम
प्रतापपुर 13 एमएम
पेंड्रारोड 85.9 एमएम

Hindi News/ Bhilai / Chhattisgarh Weather: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, आज से इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश…अंधड़ की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो