भिलाई

CG Fraud News: बिटक्वॉइन के नाम पर 36 लाख की ठगी, नागपुर से जीएसटी ऑफिसर का बेटा गिरफ्तार

CG Fraud News: युवक ने बिटक्वॉइन ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम में ज्यादा रिटर्न मिलने का लालच देकर रुपए इंवेस्ट कराया, लेकिन जब रिटर्न नहीं मिला, तो युवती ने पुलिस में शिकायत की।

भिलाईJan 21, 2025 / 07:50 am

Love Sonkar

CG Fraud News

CG Fraud News: नागपुर में रहने वाले युवक ने बीआईटी कॉलेज दुर्ग में सीनियर रही युवती से 36 लाख रुपए की ठगी कर ली। युवक ने बिटक्वॉइन ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम में ज्यादा रिटर्न मिलने का लालच देकर रुपए इंवेस्ट कराया, लेकिन जब रिटर्न नहीं मिला, तो युवती ने पुलिस में शिकायत की। दुर्ग पुलिस ने मामले में नागपुर में पदस्थ सेंट्रल जीएसटी के ऑफिसर के बेटे को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

स्मृति नगर जुनवानी निवासी वैष्णवी नायर ने सुपेला थाने में 16 अगस्त 2024 को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह साल 2016 में बीआईटी दुर्ग में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान उसके जूनियर तन्मय विनोद कोहड़ जो न्यू वसुंधरा सोसायटी बेल तरोरी रोड, नागपुर का रहने वाले से मुलाकात हुई थी।
इसके बाद तन्मय ने जॉब के सिलसिले में 2016 में उससे संपर्क किया और बातों-बातों में तन्मय ने वैष्णवी से बिटक्वॉइन ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम के बारे बताया और 7800 रुपए इंवेस्ट करा दिए। कुछ दिन बाद उसने रिटर्न के रूप में वैष्णवी को 6500 रुपए का प्रॉफिट दिया। वैष्णवी इससे उसके बातों में आ गई।

किया बड़ा इन्वेस्ट

तन्मय ने वैष्णवी से कहा कि इसमें और ज्यादा इन्वेस्ट करोगी तो काफी बड़ा फायदा होगा। वैष्णवी ने अलग-अलग किस्तों में 73,051 रुपए, 5,10,362 और 30,31,299 रुपए डाल दिए। जब वैष्णवी ने अपना रिटर्न मांगा तो तन्मय उसे घुमाने लगा। इसे देखते हुए वैष्णवी ने सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने इस मामले में जीएसटी ऑफिसर के बेटे को नागपुर जाकर गिरफ्तार किया है। तन्मय के पिता विनोद कोहड़ सेंट्रल जीएसटी में स्टेटिक्स डिपार्टमेंट में सुप्रीटेंडेंट हैं। इससे पहले वे रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थे।

Hindi News / Bhilai / CG Fraud News: बिटक्वॉइन के नाम पर 36 लाख की ठगी, नागपुर से जीएसटी ऑफिसर का बेटा गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.