scriptCG Fraud: नायब तहसीलदार बनाने 29 लाख की ठगी, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार | Cheating of Rs 29 lakh for making Naib Tehsildar | Patrika News
भिलाई

CG Fraud: नायब तहसीलदार बनाने 29 लाख की ठगी, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

CG Fraud: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया ओर 29 लाख 50 हजार रुपए का ठगी किया है। घटना वर्ष 2014-15 के मध्य रेखराज खेलवार से जान पहचान हुई थी।

भिलाईOct 07, 2024 / 10:57 am

Love Sonkar

fraud news
CG Fraud: नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पति व पत्नी के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। दुर्ग कतोवाली पुलिस ने बताया कि ग्राम मोहलाई दुर्ग निवासी किसान नोखेलाल सिन्हा ने शिकायत किया है कि ग्राम मोहंदी निवासी रेखराज खेलवार और उसकी पत्नी भारती खेलवार ने सीजी पीएससी के माध्यम से नायब तहसीलदार के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया ओर 29 लाख 50 हजार रुपए का ठगी किया है। घटना वर्ष 2014-15 के मध्य रेखराज खेलवार से जान पहचान हुई थी।
यह भी पढ़ें: CG Fraud News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से तीन लाख की धोखाधड़ी, मोबाइल हैक कर उड़ा लिए रकम…

उसने बताया कि वो किसानी के साथ-साथ सीजी पीएससी की तैयारी करता है। मोहंदी निवासी रेखराज खेलवार और उसकी पत्नी भारती खेलवार ने उसके साथ 29 लाख रुपए की ठगी की है। उन्होने नोखेलाल को सीजी पीएससी के माध्यम से नायब तहसीलदार के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया।
इसके बाद 29 लाख 50 हजार रुपए लेकर चयन नहीं कराया। जब नोखेलाल का चयन नहीं हुआ तो उसने अपने रुपए उनसे मांगे। इस पर उन्होंने देने से मना कर दिया।

Hindi News / Bhilai / CG Fraud: नायब तहसीलदार बनाने 29 लाख की ठगी, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो