scriptCG Shiv Mandir: छत्तीसगढ़ के इस गांव में है 6 फीट ऊंचा प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग, दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना | cg Shiv mandir: In this village of Chhattisgarh, there is a 6 feet high ancient self-created Shivling, wishes are fulfilled just by seeing it | Patrika News
भिलाई

CG Shiv Mandir: छत्तीसगढ़ के इस गांव में है 6 फीट ऊंचा प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग, दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना

CG Shiv Mandir: शिव की अराधना का महीना सावन आया: आज सावन का पहला सोमवार, शिवालयों में गूंजेंगे हर-हर महादेव..

भिलाईJul 22, 2024 / 06:14 pm

चंदू निर्मलकर

cg Shiv mandir
CG Famous Shiv Mandir: यह प्राचीन शिव मंदिर रानीतराई से तीन किलोमीटर दूर खारून नदी के तट पर स्थित ग्राम कौही का है। यहां स्वयंभू शिवलिंंग विरजामान है। कहतें हैं इस शिवलिंग का आकार बढ़ता जा रहा है। शिवलिंग की ऊंचाई लगभग छह फीट व परिधि पांच मीटर है। बताया जाता है कि मंदिर निर्माण के पूर्व लगभग 25 फीट खुदाई की गई लेकिन शिवलिंग का अंतिम छोर नहीं मिला।

CG Famous Shiv Mandir: खुदाई में मिला था शिवलिंग

CG Shiv Mandir: जनश्रुति है कि क्षेत्र के पुराना गांव प्रमुख पटेल मालगुजार को खुदाई करते समय यह शिवलिंग मिला था। उन्होंने जन सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया। इस मंदिर परिसर में 21 देवी देवताओं का मंदिर कई समाजों द्वरा स्थापित है। यहां महाशिवरात्रि में तीन दिनों तक और सावन के अंतिम सोमवार को मेला लगता है। ( CG Famous Shiv Mandir ) श्रीमहाकाली एवं श्रीहनुमान मंदिर परिसर धर्म नगरी कौही समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू व सचिव राजेश साहू ने बताया कि मंदिर परिसर खारून नदी के किनारे 11 एकड़ भू-भाग में फैला हुआ है। यहां अपनी मनोकामना लेकर दूर दूर से शिवभक्त आते हैं।
यह भी पढ़ें

Sawan Somwar 2024: कल से शुरू हो रहा है सावन माह? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त से लेकर व्रत की सभी तिथियां

Sawan Somwar 2024

Sawan Somwar 2024: सावन मास का महत्व

हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। क्योंकि इस पूरे माह भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार सावन मास भगवान शिव को सबसे प्रिय है। ( Sawan Somwar 2024 ) शिवजी को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करने के साथ बेलपत्र, धतूरा,आदि चढ़ाने से वह अतिप्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। पंचाग के अनुसार इस साल सावन सोमवार पर शुभ योग बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धी योग के साथ ही मंगल गुरु की युति हो रही है।

Hindi News / Bhilai / CG Shiv Mandir: छत्तीसगढ़ के इस गांव में है 6 फीट ऊंचा प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग, दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना

ट्रेंडिंग वीडियो