scriptCG Road Accident: दो बाइक आपस में भिड़े, एक युवक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल | CG Road Accident: Two bikes collided, one youth died tragically, two seriously injured | Patrika News
भिलाई

CG Road Accident: दो बाइक आपस में भिड़े, एक युवक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल

CG Road Accident: इधर सीजी 07 सीक्यू 2134 का चालक कुणाल दिल्लीवार भी गंभीर रुप से घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भिलाईMay 18, 2024 / 02:04 pm

Shrishti Singh

CG Road Accident

CG Road Accident: भिलाई के पुलगांव थाना अंर्तगत सीएसआईटी कॉलेज के पास दो बाइक में भिडंत हो गया। इस हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रुप से घायल हैं। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा है। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

CG Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौत, तीसरे को रगड़ती ले गई कार


पद्मनाभपुर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। कोलिहापुरी निवासी सुमेरा राम पिता बीरबल राम (42 वर्ष) अपनी बाइक में प्रीतम यादव को बैठाकर दुर्ग की तरफ से कोलिहापुरी अपने घर जा रहा था। सीएसआईटी से पहले कोलिहापुरी मिडिल कट से दाहिनी ओर जाने के लिए मुड़ा। उसी समय बालोद की तरफ से अंडा आछोटी निवासी बाइक चालक कुणाल दिल्लीवार पिता राजेन्द्र दिल्लीवार (23 वर्ष) तेज रफ्तार से आ रहा था। दोनों बाइक में टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें

Rajnandgaon Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो बच्चों को कुचला, मौके पर ही मौत…लोगों ने किया हंगामा

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सीजी-07 सीके 7563 का चालक सुमेरा राम की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठा प्रीतम यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। इधर सीजी 07 सीक्यू 2134 का चालक कुणाल दिल्लीवार भी गंभीर रुप से घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News/ Bhilai / CG Road Accident: दो बाइक आपस में भिड़े, एक युवक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो