CG News: पिज़्ज़ा शॉप पर चालानी कार्रवाई
पिज़्ज़ा शॉप संचालक द्वारा पहले तो कचरा फेंके जाने की बात से इनकार किया जाने लगा था। बाद में कचरा रात के अंधेरे में फेकने की बात कहने पर निगम के अधिकारियों ने चालानी कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर व्यापारियों को लगातार समझाईश दी जा रही है कि वे कचरा सड़क पर न फेंके।
अधिकारियों ने दी थी हिदायत
CG News: अधिकारियों ने जांच में पाया कि पिज़्ज़ा शॉप द्वारा लगातार कचरा सड़क पर फेंका जा रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी दुकान संचालक से कचरा सड़क पर न फेंकने की हिदायत दे चुके थे। इसके बाद भी रात के अंधेरे में सड़क पर कचरा फेंका जा रहा था। गंदगी फैलाने पर की गई कार्रवाई में प्रभारी राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी टिकेन्द्र वर्मा, मंगल कुर्रे, जनस्वास्थ्य विभाग के अमित चंद्राकर, सुपरवाइजर बिरेन्द्र देशमुख, लोकेश साहू आदि उपस्थित थे।
देखें भिलाई शहर के अन्य खबरें
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
गोंदिया-सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन, गोंदिया से 4 व 9 अक्टूबर को व सांतरागाछी-गोंदिया पूजा स्पेशल ट्रेन, सांतरागाछी से 5 व 10 अक्टूबर, को चलेगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर… छत्तीसगढ़ के इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को मिलेगा ऊर्जा भत्ता
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जिसमें खिलाड़ियों को ऊर्जा भत्ता भी मिलेगा। इस कॉन्सेप्ट के तहत खिलाड़ियों को खेल के पहले एनर्जी ड्रिंग आदि दिए जा सकेंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर…