CG News: नौकरी करने जाते हैं हजारों लोग
भिलाई-दुर्ग से हजारों लोग दोपहिया वाहन से रायपुर नौकरी करने जाते हैं। इसमें बहुत से लोग कंपनी, शॉप और ठेकेदारी में काम करते हैं। अगर सिटी बस शुरू हो जाए, तो वे बसों से ड्यूटी जाना शुरू कर दें। सिटी बस वक्त पर निकली रही है और सफर सस्ता होता है। इस वजह से लोग उसे पसंद करते हैं।
CG News: डोपिंग लेने के मामले में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी और कोच पर हुई बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप
एम्स हॉस्पिटल जाते हैं हजारों लोग
दुर्ग-भिलाई, भिलाई-3, चरोदा, खुर्सीपार से हर दिन हजारों लोग एम्स रायपुर जाते हैं। एम्स जाने वाले 95 फीसदी लोग अपने निजी वाहन से ही जा रहे हैं। इसमें से 4 फीसदी लोग निजी बसों का उपयोग करते हैं। रायपुर के लिए सिटी बस शुरू कर दी जाए, तो 50 फीसदी लोग निजी वाहनों की जगह सिटी बस को तरजीह देंगे।
छात्र-छात्राएं को मिलेगा लाभ
छात्र-छात्राओं को सिटी बस में सफर मुफ्त देने की बात कही गई है। सिटी बस शुरू कर दी जाए, तो उच्च शिक्षा हासिल करने, रायपुर जाने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। वे इन बसों से ही सफर करेंगे। वर्तमान में वे माह का पास बनाकर ट्रेन से सफर करते हैं। इससे उनके 2-2 घंटे ट्रेन के इंतजार में खराब होते हैं।
CG News: 100 दिन में प्रक्रिया पूरी होने से सड़क से निजी वाहनों का दबाव भी होगा कम
यह काम भी आसानी से हो सकता है- सिटी बस जिस एजेंसी को चलाने के लिए दी गई है। शासन की ओर से उसे 70 बस तैयार कर आरटीओ के समक्ष लाने कहा जाए। 14 बस पहले से तैयार है। शेष बसों को भी एजेंसी तैयार कर देगी।
CG News: बारनवापारा अभ्यारण्य में 1 बाघ व 3 दंतैल हाथी की दस्तक, वन विभाग ने लोगों को किया Alert
एजेंसी के सामने यह दिक्कत
सिटी बस को कोरोना काल के दौरान बंद किया गया। तब से खड़े-खड़े बसे कंडम हो रही हैं। निगम परिसर में करीब 51 सिटी बस जर्जर हाल में खड़ी हुई है। वहीं करीब 20 बस बनकर तैयार हैं।
ये दो काम करना होगा
सिटी बसों के लिए मुख्य रूप से दो ही काम करना है। पहला काम परमिट दिलवाने का। सरकार के लिए यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। दूसरा काम लंबे समय से डिपो में खड़ी बसों की मरम्मत का। यह काम भी पखवाड़े भर में कराया जा सकता है। बाकी सिटी बसों के संचालन के लिए एजेंसी पहले से तैयार है।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी राहत – अहिवारा, बेरला, धमधा, बेमेतरा, उतई,पाटन, अंडा जाने के लिए सिटी बस शुरू होने पर लोगों को बहुत राहत मिलेगी।