ह भी पढ़ें:
CG Fraud News: 15 करोड़ की ठगी करके पूर्व CM का करीबी हो गया फरार, FIR के बाद ये नेता भी गायब…तलाश कर रही पुलिस सेक्टर-7 निवासी श्रीनू बाबू ने
पुलिस में शिकायत किया था कि सुमेर कुमार उर्फ विजय जोशी व चंद्र कुमार उर्फ दिनेश जोशी निवासी ग्राम फुलझर थाना सोमनी, जिला राजनांदगांव से उनकी भूमि का प्रति एकड 10 लाख रूपए सुमेर से व 16 लाख रूपए चंद्र कुमार उर्फ दिनेश जोशी से सौदा हुआ था।
इसमें बतौर बयाना 4.60 लाख रूपए नकद व बैंक के माध्ययम से देकर
सौदा किया। इस जमीन को अन्य को बेचना व इकरारनामा करना पाया गया। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
CG Fraud News: इससे संबंधित और भी खबरें
एक जमीन को एक से अधिक लोगों को बेचा एक जमीन को एक से अधिक लोगों को बेचने के मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। दुर्ग कोतवाली थाना में मनोहर ज्ञानचंदानी, निवासी कादंबरी नगर दुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने जांच की।
यहां पढ़ें पूरी खबर 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार बैंक में फर्जी तरीके से राशि आहरित करने वाले बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है। ऑडिट के दौरान पता चला कि दो महीने में बैंक से 9,50,000 की राशि धोखाधड़ी कर निकाला गया है। आईडीबीआई बैंक भिलाई के उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख विकास भारती की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर