scriptCG Elephant Attack: तीन लोगों को पटक-पटक कर मारने के बाद जंगल से बाहर आया गुस्सैल हाथी, इलाके में दहशत | CG EleAn angry elephant came out of the forest after trampling and killing three people, panic in the area | Patrika News
भिलाई

CG Elephant Attack: तीन लोगों को पटक-पटक कर मारने के बाद जंगल से बाहर आया गुस्सैल हाथी, इलाके में दहशत

CG Elephant Attack: कोरबा में तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुका उत्पाती हाथी सोमवार को छाता के जंगल से बाहर निकल गया। इससे आसपास के ग्रामों में निवासरत ग्रामीण एक बार फिर दहशत में आ गए हैं।

भिलाईAug 27, 2024 / 03:13 pm

Shradha Jaiswal

CG Elephant
CG Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के भिलाई बाजार एक मामला सामने आ रहा है दरअसल एक जंगली दंतैल हाथी ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि उत्पाती हाथी सोमवार को छाता के जंगल से बाहर निकल गया। इससे आसपास के ग्रामों में निवासरत ग्रामीण एक बार फिर दहशत में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Elephant attack: घर के बाहर सो रहे चचेरे भाइयों पर आधी रात हाथी ने किया हमला, एक को कुचलकर मार डाला

CG Elephant Attack: उत्पाती हाथी 15 दिनाें तक था खिसोरा के जंगल में

पिछले दिनों झुंड से अलग होकर ग्राम रलिया व खैरभावना में तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाला उत्पाती दंतैल हाथी 15 दिनाें तक खिसोरा के जंगल में डेरा डाल रखा था। इसे झुंड से मिलाने कुमकी हाथी को लाया गया था। सफलता नहीं मिलने पर कुमकी हाथी को लेकर महावत दो दिन पूर्व वापस लौट गया। कुमकी के लौटने के बाद उत्पाती हाथी छाता के जंगल से निकलकर सोमवार को हाइवे की ओर पहुंच गया।
CG Elephants
जंगल से हाथी के बाहर निकलने की जानकारी जब वन विभाग को मिली तो विभाग की टीम ने भिलाई बाज़ार, रलिया, छिंदपुर, भलपहरी, कोरबी, धतूरा, डोलपुर खम्हरिया, नेवसा सहित आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने मुनादी कराई गई। लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की चेतावनी दी गई है।

Hindi News / Bhilai / CG Elephant Attack: तीन लोगों को पटक-पटक कर मारने के बाद जंगल से बाहर आया गुस्सैल हाथी, इलाके में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो