scriptCBSE Board Exam : सीबीएसई ने बढ़ाई आवेदन तिथि… कक्षा 10वीं-12वीं प्राइवेट के फार्म भरने अब 18 तक मौका | CBSE Board Exam : Chance to fill class 10th-12th private forms 18th | Patrika News
भिलाई

CBSE Board Exam : सीबीएसई ने बढ़ाई आवेदन तिथि… कक्षा 10वीं-12वीं प्राइवेट के फार्म भरने अब 18 तक मौका

CBSE Board Exam : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से कक्षा 10वीं और १२वीं की परीक्षा स्वाध्यायी (प्राइवेट) देने जा रहे विद्यार्थी अब 18 अक्टूबर तक परीक्षा का आवेदन कर सकेंगे।

भिलाईOct 14, 2023 / 08:33 am

Kanakdurga jha

CBSE Board Exam : सीबीएसई ने बढ़ाई आवेदन तिथि... कक्षा 10वीं-12वीं प्राइवेट के फार्म भरने अब 18 तक मौका

CBSE Board Exam : सीबीएसई ने बढ़ाई आवेदन तिथि… कक्षा 10वीं-12वीं प्राइवेट के फार्म भरने अब 18 तक मौका

भिलाई। CBSE Board Exam : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से कक्षा 10वीं और १२वीं की परीक्षा स्वाध्यायी (प्राइवेट) देने जा रहे विद्यार्थी अब 18 अक्टूबर तक परीक्षा का आवेदन कर सकेंगे। इस तिथि तक उनको कोई लेट फाइन नहीं देनी होगी। इसके बाद 25 अक्टूबर तक आवेदन करने की स्थिति में दो हजार रुपए विलंब शुल्क लगेगा। सीबीएसई ने स्वाध्यायी परीक्षा के आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। पहले 11 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। इसके बाद एडमिशन विंडो बंद हो गई थी।
यह भी पढ़ें : एंटी कैंसर ड्रग तैयार कर रहे भिलाई के प्रोफेसर डॉ. एजाजुद्दीन दुनिया के श्रेष्ठ 2 फीसदी वैज्ञानिकों में हुए शामिल

हालांकि सभी केंद्रों में बहुतायत विद्यार्थियों के आवेदन जमा नहीं कर पाने की वजह से आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है। अब ऑनलाइन आवेदन दोबारा से शुरू हो गए हैं। प्राइवेट छात्रों के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की पांच परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। कंपार्टमेंट फीस 300 रुपए होगी। इसके अलावा 150 रुपए प्रति सब्जेक्ट छात्र को प्रैक्टिकल फीस के भी चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय : दो विषयों में पूरक की मंजूरी मिली फिर भी 8,234 विद्यार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से सीबीएसई ने एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी। लगभग 44 दिन परीक्षाएं चलेंगी जो 10 अप्रेल के आसपास समाप्त होंगी। बोर्ड ने अभी पूर्ण टाइम-टेबल जारी नहीं किया है, लेकिन परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट जरूर बता दी है।
कक्षा 10 वीं और १२वीं के प्राइवेट परीक्षार्थियों के पंजीयन 18 अक्टूबर तक हो पाएंगे। इसके बाद विलंब शुल्क लगेगा। छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए।

– आरएस पांडेय, नोडल, सीबीएसई

Hindi News / Bhilai / CBSE Board Exam : सीबीएसई ने बढ़ाई आवेदन तिथि… कक्षा 10वीं-12वीं प्राइवेट के फार्म भरने अब 18 तक मौका

ट्रेंडिंग वीडियो