रोज करें एक पेपर को सॉल्व आपके द्वारा पूर्ण सिलेबस की तैयारी एवं सभी भागों को करने के बाद रोज एक-एक पेपर की तैयारी करें। जैसे आप अभी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं वैसे तीन घंटों में आप प्रश्नों को हल करने का अंदाजा लगाएं। इससे टाइम-मैनेजमेंट में मदद मिलेगी। इसके जरिए प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल में वृद्धि होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। परीक्षा वाले दिन आप नर्वस नहीं होंगे।
आसान है वॉल्यूम-2 टीचर्स का कहना है कि विद्यार्थी वॉल्यूम-2 की तैयारी पहले करें, क्योंकि इसमें अधिक अंक आने की संभावना रहती है। यह भाग तुलनात्म रूप से वॉल्यूम-1 से ज्यादा आसान है। कुल 70 अंकों में वॉल्यूम-2 का भाग 37 अंकों का है। न्यूमरीकल प्रैक्टिस के लिए एनसीईआरटी के एक्सरसाइज जरूर करें। मदद मिलेगी।
जानिए… कैसा होगा आपका प्रश्नपत्र फिजिक्स के पेपर में सीबीएसई आपसे 33 प्रश्न पूछेगा। इसमें 12 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। 4 प्रश्न एसेरशन रीजनिंग के होंगे। 2 अंकों के 5 प्रश्न मिलेंगे। इसके बाद तीन अंकों के 7 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं केस बेस्ड स्टडी के दो प्रश्न आएंगे, जिसमें प्रत्येक के लिए 4 अंक दिया जाएगा। 5 अंकों के तीन प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस ट्रिक से 50 फीसदी अंक पक्के एक्सपर्ट ने बताया कि प्रश्नपत्र में वेव ऑप्टिक्स और रे ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव में सबसे ज्यादा 17 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करेंट मैग्नेटिजम, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडक्शन और अल्टरनेटिंग करेंट के 17 अंकों के प्रश्न आएंगे। इलेक्ट्रो स्टेटिक और करेंट इलेक्ट्रिसिटी के प्रश्नों पर 16 अंकों का वेटेज है। मॉर्डन फिजिक्स में 20 अंकों के लिए तैयारी करनी होगी। एक्सपर्ट का कहना है कि कमजोर बच्चे ड्यूल नेचर रेडिएशन एंड मेटर और ऑप्टिक्स की तैयारी कर लें।
यह बातें भी हैं जरूरी रिविजन के समय किसी महत्वपूर्ण टॉपिक को स्किप न करें। एनसीईआरटी बुक से अभ्यास करने का प्रयास करें। प्रैक्टसिस में ढेर सारे प्रश्न करें, फंसने पर दोबारा प्रयास करें।
चेकर के माइंड सेट के बेहतर ज्ञान के लिए मार्किंग स्कीम के साथ सीबीएसई पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों/नमूना पत्र अभ्यास जरूर कर लें। पेपर पैटर्न से परिचित रहें। टाइमर के साथ सैंपल पेपर हल करें।
उत्तर देते समय वैज्ञानिक शब्दों का प्रयोग करें। अपनी स्टडी टेबल या जगह पर फॉर्मूला शीट चिपकाएं। उचित लेबलिंग के साथ डायग्राम का अभ्यास आवश्यक है।